उनकी पत्नी नीलम भाटिया ने भी पति लिए वार्ड वासियों से मांगे वोट 

चंडीगढ़ : वार्ड नम्बर 21 से कांग्रेसी उम्मीदवार जतिंदर भाटिया आज अपने साथियों सहित अपने वार्ड के अधीन आती सेक्टर 32 की मार्किट और सेक्टर 46 के रिहायशी क्षेत्र में डोर टू डोर जाकर लोगो से अपने पक्ष में वोट मांगेI जतिंदर भाटिया ने सेक्टर 32 में दुकान दर दुकान जाकर दुकानदारो से मुलाक़ात की और उनकी समस्याएं सुनीI  उन्होंने दुकानदारों को भरोसा दिलाया की वार्ड की भाजपा पार्षद ने कभी भी वार्ड की मूलभूत सुविधाओं की ओर ध्यान नही दिया I वार्ड वासी वार्ड में ई संपर्क सेंटर की शुरुआत होने की इंतज़ार ही करते रहेI 
जतिंदर भाटिया ने कहा कीअब समय आ गया है की वार्ड वासियों को उनकी समस्याओं से निज़ात दिलाई जाए और उन्हें बुनियादी सुविधाओं मुहैया करवाई जाएं I
जतिंदर भाटिया की पत्नी नीलम भाटिया ने भी अपनी सहेलियों के साथ सेक्टर 46 में घर घर जा कर अपने पति जतिंदर भाटिया के समर्थन में वोट करने की अपील की I

Post a Comment

Previous Post Next Post