चण्डीगढ़: वार्ड नंबर 15 से कांग्रेस पार्टी की उम्मीदवार रविंदरकौर गुजराल ने अपने चुनाव प्रचार अभियान के तहत यहाँ वार्ड के विभिन्न हिस्सों में मेंपदयात्रा और घर घर जाकर वार्डवासियों से मुलाकात कर अपने पक्ष में मतदान की अपीलकी। वहीँ सेक्टर 34 के एक माथा टेका और चुनाव में अपनी जीत के लिए प्रार्थना की औरभगवान का आशीर्वाद लिया I रविंदर कौर गुजराल ने इस मौके मंदिर में मौजूद महिलायों सेमुलाकात की और उनके साथ भजन कीर्तन में प्रभु का गुणगान किया। उन्होंने महिलायों कोभरोसा दिलाया के काउंसलर बनने पर वह इस वार्ड का विकास करवाएंगीI उन्होंने कहा किवार्ड वासियो के सहयोग और समर्थन से विजयी होने पर वो उन अधूरे और अनछुए विकास केकार्यो को पूरा करवाएंगी।
उनके पति अधिवक्ता ए एस गुजराल ने भी उनके समर्थन में अपने साथियों समेत वार्ड के कईहिस्सों में प्रचार किया और अपनी पत्नी के पक्ष में वोट की अपील की।
Post a Comment