चण्डीगढ़:07th Dec.2016 : वार्ड नंबर 14 से निर्दलीय उमीदवार भरत भूषण कपिला ने अपने चुनाव प्रचारअभियान के तहत वारड के विभिन्न हिस्सों में पदयात्रा और घर घर जाकर वार्डवासियों से मुलाकात कर अपने पक्ष में मतदान की अपील की।
इसी कड़ी में उन्होंने आज सेक्टर 45 के रिहायशी क्षेत्र में घर घर जाकर चुनाव प्रचार किया और लोगों को वार्ड के सम्पूर्ण विकास का आश्वासनदेते हुए अपने पक्ष में वोट डालने की मांग की I भरत भूषण कपिला ने वार्ड के वरिष्ठ नागरिकों से भी मुलाक़ात की उन्हें भरोसा दिलाया केकाउंसलर बनने पर वह वार्ड वासियो के सहयोग और समर्थन से विजयी होने पर अधूरे और अनछुए विकास के कार्यो को पूरा करवाएंगे।
Post a Comment