चंडीगढ़ 13 दिसम्बर : नगर निगम के 18 दिसंबर को होने वाले चुनावों समय जैसे जैसे नजदीक आ रहा है वैसे वैसे ही उम्मीदवारों ने चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी हैI  इसी कड़ी में वार्ड नम्बर 14 से आज़ाद उम्मीदवार भारत भूषण कपिला ने भी अपने चुनाव प्रचार में तेजी लाते हुए आज अपने समर्थकों के साथ सेक्टर 45 सी के मकानों में डोर टू डोर जाकर वोटरों से संपर्क साधा और अपने समर्थन में वोट डालने की अपील की I 
भारत भूषण कपिला ने विकास कार्यों के नाम पर लोगों से वोट मांगते हुए उन्हें अपने पक्ष में  वोट करने  और चुनाव के दौरान उनके चुनाव निशान टार्च पर मोहर लगा कर उन्हें विजयी बनाने की अपील की I उन्होंने लोगों को विश्वास दिलाते हुए कहा की जीत कर निगम में आने पर वो वार्ड के सम्पूर्ण विकास का उनसे वादा करते हैI 

Post a Comment

أحدث أقدم