चण्डीगढ़ :05th Dec.2016 : चण्डीगढ़ नगर निगम के चुनावों में वार्ड नंबर 21 से कांग्रेस के प्रत्याशी जतिंदर भाटिया नेअपने चुनाव प्रचार अभियान के तहत आज सवेरे सवेरे सेक्टर 46 के पार्कों में सैर कर रहे लोगों से मुलाक़ात की और वार्ड के विकास का वादा करतेहुए अपने पक्ष में वोट मांगे|उन्होंने लोगो को विशवास दिलाया की अगर उन्हें वार्ड वासियों का पूरा सहयोग मिला तो वो इस वार्ड को सूंदर एवम्स्वच्छ वार्ड बनाएंगे।इस मौके पर उनके साथ सुशिल सोबत, नरिंदर भाटिया, बलविंदर सिंह के अलावा अन्य लोग भी उपस्थित थे।
वही कांग्रेस उम्मीदवार जतिंदर भाटिया के समर्थन में उनकी पत्नी नीलम भाटिया ने आज सेक्टर 46 ए के मकानों में प्रचार किया और अपने पति केपक्ष में वोट की अपील की।
إرسال تعليق