चंडीगढ़: 12 दिसंबर। जब से केंद्र में भाजपा की सरकार बनी है,तब से चंडीगढ़ में विकास कार्यों में पूरी तरह से ब्रेक लग गयी है। पिछले ढाई सालों से शहर में एक भी नया विकास का काम शुरु नहीं हो सका है,क्योंकि इस दौरान के दोनों वित्त वर्षों में पहले की तुलना में शहर को योजनागत बजट को इस सरकार ने लगातार कम किया है। ज्यादा जोर इस भाजपा सरकार ने अपनी पब्लिसिटी पर ही दिया है,हकीकत में जमीनी स्तर पर कोई काम नहीं हुआ है।
यह बात आज यहां पूर्व केंद्रीय रेलमंत्री पवन कुमार बंसल ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कही। वह यहां वार्ड नंबर 10 के अंर्तगत आते सेक्टर 41 में कांग्रेस के उम्मीदवार जसबीर ङ्क्षसह बंटी के लिए चुनाव प्रचार करने आये थे। श्री बंसल ने आगे कहा कि जब कांग्रेस की केंद्र में सरकार थी तो शहर को आए साल बजट में बढ़ौतरी होकर पैसा मिलता था जिससे शहर का चहुंमुखी विकास हो रहा था। मगर भाजपा के शासन काल में न तो शहर को कोई बड़ा प्रोजैक्ट मिल पाया है न ही पीजीआई में कोई नया एडवांस सेंटर बन पाया है। पंजाब विश्वविद्यालय की हालत को पूरी तरह से भूखमरी की कगार पर पहुंचने वाली हो गई है।

चंडीगढ़ में नगर निगम के पिछले चार सालों के कांग्रेस के कार्यकाल के दौरान करवाये गये विकास कार्यों के मुकाबले भाजपा के एक साल की तुलना करते हुए श्री बंसल ने कहा कि इस दौरान भाजपा ने उन कार्यों के दोबारा उदघाटन किये जोकि पुराने ही हैं। इसके आलावा पुरानी कांग्रेस की चलाई गई योजनाओं का श्रेय भी लेने में भाजपा नेताओं ने कोई कसर नहीं छोड़ी।
श्री बंसल ने कहा कि भाजपा की सरकार ने नोटबंदी के कारण भ्रष्टाचार और बढऩे की संभावना हो गई है। क्योंकि भ्रष्टाचारियों को दो हजार रुपये के नोट कम गिनती में ज्रूादा रकम समेटने में मददगार हो रहे हैं।
इसके आलावा आज श्री बंसल ने वार्ड ंनबर 13 की कांग्रेस उम्मीदवार मीनाक्षी चौधरी के लिए ग्रुप हाउसिंग सोसायटी में एक जनसभा को संबोधित किया तथा सुबह सेक्टर 27-28 में कांग्रेस के उम्मीदवार देवेंद्र सिंह बबला के साथ दूकानों पर जाकर वोट मांगे।
إرسال تعليق