चण्डीगढ़, 4 दिसंबर- हरियाणा के कुरुक्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव मनाया जा रहा है जिसमें देशभर से पर्यटक एवं लोकनर्तक पहुंच रहे हैं और इस अवसर पर देश-विदेश से आए पर्यटकों को हर कदम पर कुछ ना कुछ लुभा रहा है कहीं लोक नृत्य, कहीं कलाबाजियां, कहीं स्वादिष्ट व्यंजन और तो कहीं आकर्षक झांकियां तथा ब्रह्मसरोवर का चप्पा-चप्पा अपनी ओर आकर्षित कर रहा है। यहां का समस्त वातावरण कृष्णमय हो रहा है और गीता महोत्सव के इस पावन रंग में रंगा हुआ है।
  ब्रह्मसरोवर के उत्तरी तट पर सीढिय़ों पर  बैठे कुछ कलाकार अलग ही छाप छोड़ रहे हैं कुछ लोग श्री कृष्ण से जुड़े टैटू बना रहे हैं और यहां टैटू बनवाने वाले लोगों की भारी भीड़ है। श्री कृष्ण के शंख पांचजन्य, श्री  राधा कृष्ण और कृष्ण की बांसुरी की आकृतियां हाथों व गालों पर बनवा रहे हैं। 
टैटू बनवाने के लिए अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाज मनोज भी पहुंचे और उन्होंने अपने दाएं हाथ पर श्री कृष्ण के शंख पांचजन्य का टैटू बनवाया। पर्यटकों का कहना है कि वह श्री कृष्ण के गीता उपदेश स्थली  पर आकर बहुत सुनहरी यादें अपने साथ ले जा रहे हैं लेकिन साथ ही यह टैटू उन्हें पूरे साल अंतरराष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव की याद दिलाता रहेगा। 
अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाज मनोज का कहना है कि यह टैटू के पूरी दुनिया के लोगों को अंतरराष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव में पहुंचने का निमंत्रण भी देता है और अपनी संस्कृति का प्रचार-प्रसार करने में सहयोग भी देता है।

Post a Comment

أحدث أقدم