चंडीगढ़ नगर निगम के वार्ड नम्बर 21 से कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार जतिंदर भाटिया के समर्थन में पूर्व केन्द्री मंत्री पवन कुमार बंसल ने आज सेक्टर 46 ए  में एक जनसभा को संबोधन किया I उन्होंने इस मौके पर कहा कि वार्ड के पिछले काउंसलर के कार्यकाल  में समुचित विकास नहीं हुआ I जहाँ पूरा देश आज केंद्र की भाजपा सरकार के नोट बंदी के फैंसले को लेकर परेशान चल रहा है वही चंडीगढ़ नगर निगम में मौजूदा महापौर समेत भाजपा काउंसलरों हमेशा ने शहर के विकास के स्थान पर अपनी पार्टी को तरजीह दी है I  उन्होंने सेक्टर वासियों को इस बार के नगर निगम के चुनावों में कांग्रेसी उम्मीदवारों के हक में वोट डालने की अपील करते हुए कहा के जो विकास कांग्रेस के कार्यकाल में हुआ है उसी को लेकर भाजपा आज उन्ही विकास कार्यों को लेकर अपनी पीठ थपथपा रही है I इस मौके पर चंडीगढ़ प्रदेश कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष प्रदीप छबड़ा नें उपस्थित इलाका वासियों को कहा कि कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार जतिंदर भाटिया उनके इलाके से ही है और उनके किये कार्यों को लेकर बताने कि शायद कोई खास  ज़रूरत नहीं है I उन्होंने इलाके वासियों को विश्वास दिलाया कि जतिंदर भाटिया उनकी उम्मीद पर खरे उतरेंगे I पार्टी उम्मीदवार जतिंदर भाटिया ने सेक्टर 46 ए में कि गई इस जनसभा में मौके पर हाज़र लोगो को भरोसा दिलाया कि वह नगर निगम से सबंधित इस इलाके से सबंधित कार्यों को तरजीह के तौर पर हल करवाएंगे और सेक्टर के पार्कों को मॉडल पार्क बनाने कि कोशिश करेंगे I जनसभा के दौरान सेक्टर 46 कि मार्कीट एसोसिएशन के प्रधान बलविंदर सिंह उत्तम , ऑस्ट्रेलिया से खास तौर पर जतिंदर भाटिया के समर्थन में आए अनिल कत्याल, नरिंदर भाटिया , नीलम भाटिया समेत सैंकड़ों कि संख्या में इलाका वासी हाज़र थे I उन्होंने अपने इलाके में आने पर काउंसलर के उम्मीदवार जतिंदर भाटिया का  फूलमालाऐं डाल कर स्वागत किया I जतिंदर भाटिया नें इसके इलावा आज सेक्टर 32 कि सर्वे ऑफ इंडिया कलोनी में पड़ यात्रा दौरान घर घर जा कर अपने समर्थन में वोट मांगे I 

Post a Comment

أحدث أقدم