चंडीगढ़ नगर निगम चुनावों में वार्ड नं 19 से आजाद उम्मीदवार अरूण कुमार ने आज अपने चुनाव प्रचार के दौरान बापू धाम के फेस एक और पुलिस कॉलोनी में घर घर जाकर लोगों के साथ मिले | घर घर जाकर वोट मांगने का सिलसिला भी रैली जैसा ही था | उन्होंने वार्ड के लोगों को विश्वास दिलाया कि वार्ड के विकास में कोई कमी नही छोड़ेंगे | उन्होंने वार्ड के लोगों से अपील की कि अपना कीमती वोट सिलाई मशीन पर डाल कर विजयी बनाये ताकि वह वार्ड को विकास के रास्ते पर ले जा सके | अरुण कुमार ने " 20 साल से दूसरों ने दिया धोखा, वार्ड सुधार के लिए अरूण को दो मौका " इस नारे के साथ ही चुनाव प्रचार अभियान को तेज करते हुए बड़े सकुशल ढंग के साथ वार्ड के विकास हेतु वोट डालने की अपील की। इस मौके पर उनके साथ भारी संख्या में समर्थक मौजूद थे।
भाजपा और कांग्रेस वार्ड कि जनता को कर रही झूठे वादे - के.अरुण
खबरें ऑनलाइन
0
Comments
Post a Comment