चंडीगढ़ में मार्केट के विकास को बनेगा मास्टर प्लान:बंसल

पूर्व मेयर ने सैक्टर 23,24 व 36 की मार्केट के लिए बताई विकास योजनाएं
चंडीगढ़। पूर्व केंद्रीय मंत्री पवन कुमार बंसल ने कहा है कि भाजपा सरकार के कार्यकाल के दौरान व्यापारी तथा कारोबारी वर्ग सबसे अधिक परेशान है। मौजूदा सरकार ने व्यापारियों के हित में कोई योजना लागू नहीं की है। 
जिसका खामियाजा आगामी 18 दिसंबर को चंडीगढ़ में होने वाले नगर निगम चुनाव के दौरान भाजपा को भुगतना होगा, क्योंकि चंडीगढ़ की जनता से इस बार चुनाव में चंडीगढ़ नगर निगम की कमान कांग्रेस को सौंपने का मन बना लिया है। 
पवन बंसल आज वार्ड नंबर चार से कांग्रेस प्रत्याशी एवं पूर्व मेयर पूनम शर्मा के समर्थन में सैक्टर-24 की मार्केट में चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे थे। इससे पहले उन्होंने सैक्टर-23 में भी पूनम शर्मा के समर्थन में दुकानदारों से वोट मांगे। पवन बंसल ने पूनम शर्मा के बतौर मेयर कार्यकाल को सबसे अधिक सफल करार देते हुए कहा कि नगर निगम में कांग्रेस की सत्ता आते ही यहां की मार्केट के विकास हेतु अलग से मास्टर प्लान तैयार किया जाएगा।
इस अवसर पर बोलते हुए पार्टी प्रत्याशी पूनम शर्मा ने अपने कार्यकाल के दौरान करवाए गए विकास कार्यों की रिपोर्ट पेश करते हुए कहा कि चुनाव जीतने के बाद वह प्राथमिकता के आधार पर सैक्टर-23 मार्केट में पार्किंग का विस्तार करवाने के साथ-साथ प्रवेश और निकासी के लिए अलग-अलग रास्तों का निर्माण करवाएंगी। इसके अलावा सैक्टर-24 की मार्केट में बने शौचालयों की नियमित सफाई तथा मार्केट में बंद पड़ी हाई मास्क लाइटों को फिर से चालू करवाया जाएगा। पूनम शर्मा ने लोगों को विकास के नाम पर वोट देने की अपील की। इस अवसर पर पूर्व पार्षद सुरिंदर जगोता, पूर्व डिप्टी मेयर बलराज चौधरी, हाकम सरहंदी, बलराज व रविंदर बिल्ला के अलावा जिला कांग्रेस अध्यक्ष अजय जोशी तथा सैक्टर-23 वैलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष दिवाकर पाठक समेत कई प्रतिनिधियों ने पूनम शर्मा को वोट देने की अपील की।

Post a Comment

أحدث أقدم