चण्डीगढ़ 25 दिसम्बर: आज संसार में भक्ति की कोई कमी नहीं है, आमतौर पर हर इन्सान चाहे वह दुनियां के किसी भी कोने में रहता है किसीन किसी तरीके से भगवान की भक्ति कर रहा है लेकिन वास्तव में परमात्मा की भक्ति इसकी जानकारी करने के बाद ही आरम्भ होती है, येउद्गार आज यहां सैक्टर 45-डी में हुए विशाल सन्त समागम में राजपुरा से आए केन्द्रीय प्रचारक श्री हाकम चन्द जी ने हजारों की संख्या मेंउपस्थित श्रोताओं को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किए ।
चण्डीगढ़ 25 दिसम्बर: आज संसार में भक्ति की कोई कमी नहीं है, आमतौर पर हर इन्सान चाहे वह दुनियां के किसी भी कोने में रहता है किसीन किसी तरीके से भगवान की भक्ति कर रहा है लेकिन वास्तव में परमात्मा की भक्ति इसकी जानकारी करने के बाद ही आरम्भ होती है, येउद्गार आज यहां सैक्टर 45-डी में हुए विशाल सन्त समागम में राजपुरा से आए केन्द्रीय प्रचारक श्री हाकम चन्द जी ने हजारों की संख्या मेंउपस्थित श्रोताओं को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किए ।
Post a Comment