नोटबंदी की योजना से आज आम आदमी बेहद परेशान:शकील अहमद
भाजपा उम्मीदवारों में स्वयं कुछ दिखाने का दम है नही, उन्होंने विकास के नाम पर केवल छल किया: पवन बंसल

शकील अहमद ने भाजपा को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि भाजपा के नेता ड्रामा करने में माहिर हैं। भाजपा सरकार नेकांग्रेस सरकार की ओर से बैंकों का राष्ट्रीयकरण की बात कही थी तब विपक्षी पार्टी होने पर इसका विरोध किया था।उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार देश में कंप्यूटरीकरण करने की बात कही तो भी भाजपा ने संसद को बेलगाडिय़ों से घेरकर इसे लागू करने का विरोध किया था, लेकिन वहीं आज स्वयं मोदी देश को डिजिटलाइजेशन करने की बातें कर रहेहैं। लोगों को आनलाइन सिस्टम को अपनाने का दबाव बना रहे हैं। उन्होंने कहा कि एक ओर कांग्रेस ने देश मेंएफडीआई को लाने की बात कही तो भाजपा के नेताओं ने इसका कड़ा विरोध कर छोटे दुकानदारों को खत्म करने कीयोजना बताया लेकिन आज उक्त सरकार के नेता ही देश में एफडीआई को कांग्रेस सरकार की ओर से तय की गईप्रतिशतता से ज्यादा करने की बात कह रहे हैं।
शकील अहमद ने कहा कि देश में नोटबंदी होने से हजारों लोग बेरोजगार होने के बाद अपने गांव लौट गए हैं। उन्होंनेकहा कि देश में नोटबंदी के बाद 95 लोग अब तक आत्महत्याएं कर चुके हैं। देश में नोटबंदी योजना के बारे में भाजपाके कई नेताओं को पहले ही पता था जिसके चलते उन्होंने अपनी काली कमाई से देश में कई जगह करोड़ों रुपये कीजमीनें खरीद कर पैसे को सफेद कर लिया। आज भी देश में जो लोग कालेधन के साथ पकड़े जा रहे हैं वह भाजपा सेसंबंधित ही सामने आ रहे हैं।
वहीं पवन बंसल ने कहा कि शहर में कांग्रेस की ओर से किसी स्टार प्रचारक को लेकर नहीं आ रही है क्योंकि यह मात्रचंडीगढ़ के नगर निगम चुनाव हैं और भाजपा के उम्मीदवारों में स्वयं कुछ दिखाने का दम है नही क्योंकि उन्होंनेविकास के नाम पर केवल छल किया है। भाजपा को शहर में अपनी हार नजर आने पर स्टार प्रचारकों को लाना पड़ रहाहै। इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष प्रदीप छाबड़ा भी मौजूद थे।
إرسال تعليق