• फ्रेंचाईज़ी इंडिया का 93 वां एफआरओ 2017 चंडीगढ़ में प्रारंभ हुआ
    • स्टार्टअप समिटके माध्यम से क्षेत्र के उद्यमियों को एक मंच पर लाएगी।
16 जनवरी, 2017, चंडीगढ़:- क्षेत्रीय फ्रेंचाईज़ी तथा फ्रेंचाईज़र्स को सम्मानित करने के प्रयास मेंफ्रेंचाईज़ी इंडिया ने चंडीगढ़ के होटल ललित में नॉर्थ इंडिया फ्रेंचाईज़ी अवार्ड्स, 2017 (नीफा) का आयोजन किया। इस अवार्ड्स ईवेंट का लक्ष्य नई प्रतिभाओं को प्रोत्साहन देना हैताकि रिटेल एवं फ्रेंचाईज़ी ईकोसिस्टम में उत्कृष्टता लाई जा सके। फ्रेंचाईज़ी इंडिया का 93 वां शोएफआरओ2017, एक दो दिवसीय उत्सव हैजिसका उद्घाटन आज चंडीगढ़ में किया गया। इसे स्टार्टअप्स एवं फ्रेंचाईज़ी समुदाय से काफी शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है। इस ईवेंट में एक स्टार्टअप समिट भी आयोजित होगी।
नीफा अवार्ड्स के पहले एडिशन के बारे में फ्रेंचाईज़ी इंडिया मीडिया की एडिटर-इन-चीफ, कु. रितु मार्या ने कहा, ‘‘संदेश स्पष्ट हैआगे बढ़ने का एक ही मार्ग हैऔर वह है, शुरुआत करना। मापदंडोंनैतिकता तथा सर्वश्रेष्ठ कार्यों को एजेंडा में सबसे ऊपर रखकर नीफा 2017 क्षेत्रीय फ्रेंचाईज़ी समुदाय के लिए एक संभावनायुक्त मंच तैयार करने वाला है। हमें उम्मीद है कि हमें आने वाले सालों में प्रतिभाशाली और नए चेहरे देखने को मिलेंगे।’’
एशिया के सर्वाधिक सफल व्यापारिक अवसर के रूप में सम्मानितफ्रेंचाईज़ी इंडिया ने पिछले 20 सालों में 92 सफल एफआरओ शो आयोजित किए हैं। एफआरओ एक हॉलमार्क ईवेंट हैजो फ्रेंचाईज़ी के खरीददारोंव्यापारिक उद्यमियोंचैनल पार्टनरोंवितरकोंकारोबारी समुदायआगंतुकोंउभरते हुए उद्यमियों एवं स्थानीय लोगों को एक ही छत के नीचे आकर्षित करती हैजहां ये लोग विस्तार की योजनाओं तथा व्यापारिक समुदाय की सफलता पर चर्चा करते हैं। यहां पर उद्यमियों को उद्योग के विशेषज्ञों से चर्चा करने और सीखने का अवसर मिलता है। अपने प्रारंभ से ही एफआरओ शो आगंतुकों और प्रदर्शकों की दृष्टि से कई गुना विकसित हो चुका है।’’
इस शो में दिल्ली एनसीआरपंजाबहरियाणाजम्मू और कश्मीर एवं हिमाचल प्रदेश से लगभग 5000 निवेशक हिस्सा लेंगे और नेटवर्किंगडील-मेकिंग तथा व्यापारिक अवसरों की पहचान का लाभ उठा सकेंगे।
इसके अलावा एफआरओ, 2017 में इंटरप्रेन्योर मीडिया द्वारा भारत में बिज़नेस स्टार्ट-अप स्पेस तथा इंटरप्रेन्योरशिप पर ईकोसिस्टम में बदलाव के लक्ष्य के साथ एक स्टार्ट-अप समिट भी आयोजित की जाएगी। फ्रेंचाईज़ी इंडिया तथा इंटरप्रेन्योर मीडिया यूएसentrepreneur.com के साथ भारत में विश्वप्रसिद्ध इंटरप्रेन्योर मैग्ज़ीन प्रकाशित कर रहे हैं। यह स्टार्टअप समिट फ्रेंचाईजि़ंगलाईसेंसिंग तथा कैपिटल-रेजि़ंग द्वारा स्टार्टअप्सकंज़्यूमर फेसिंग बिज़नेसब्रांड एवं सामरिक व्यापारिक वृद्धि पर अद्वितीय बहुआयामी विवेचनों द्वारा नए व्यापारिक विचार एवं सर्वश्रेष्ठ अभ्यास पेश करेगी तथा उद्यमशीलता के जोश को समाहित करेगी।
इस ईवेंट में प्रतिष्ठित हस्तियां जैसे श्रीमति आशा जसवालमेयरएस. चरनजीतचेयरमैनचंडीगढ़ ब्योपार मंडलश्री अनिल वोहराप्रेसिडेंटचंडीगढ़ ब्योपार मंडल;श्री संजीव वशिष्ठप्रेसिडेंटमोहाली इंडस्ट्रीज़ एसोसिएशनश्री सुरिंदर धुंदियाज्वाईंट डायरेक्टर (पीआर) पीयूडीए एवं अन्य अग्रणी उद्यमी मौजूद थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post