चंडीगढ़, 15 फरवरी- हरियाणा के खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग द्वारा 19 फरवरी को हरियाणा राजभवन में ‘भीम पुरस्कार वितरण समारोह’ का आयोजन किया जाएगा। इसमें वर्ष 2013-14, 2014-15, 2015-16 तथा वर्ष 2016-17 के राष्टï्रीय एवं अन्तर्राष्टï्रीय स्तर पर उत्कृष्टï प्रदर्शन करने वाले खिलाडिय़ों को भीम पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।
इस संबंध में जानकारी देते हुए विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. के के खंडेलवाल ने बताया कि खिलाडिय़ों को यह पुरस्कार राज्यपाल प्रो० कप्तान सिंह सोलंकी द्वारा प्रदान किये जाएंगे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल समारोह की अध्यक्षता करेंगे तथा खेल मंत्री एवं युवा कार्यक्रम श्री अनिल विज विशिष्टï अतिथि के तौर पर उपस्थित रहेंगे। 
उन्होंने बताया कि भीम पुरस्कार प्राप्त करने वाले हरियाणा के उत्कृष्टï खिलाडिय़ों को भीम स्मृति चिह्नï, सम्मान पत्र, ब्लेजर, टाई, स्कार्फ तथा 5 लाख रुपये की नकद पुरस्कार राशि प्रदान की जाएगी।
डॉ. खंडेलवाल ने बताया कि समारोह के दौरान शिक्षा मंत्री श्री रामबिलास शर्मा, वित्तमंत्री कैप्टन अभिमन्यु, कृषि मंत्री श्री ओम प्रकाश धनखड़, लोक निर्माण मंत्री राव नरबीर सिंह, शहरी स्थानीय निकाय मंत्री श्रीमती कविता जैन, परिवहन मंत्री श्री कृष्ण लाल पंवार, उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री श्री विपुल गोयल, सहकारिता राज्यमंत्री श्री मनीष कुमार ग्रोवर, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री श्री कृष्ण कुमार बेदी, खाद्य एवं आपूर्ति राज्यमंत्री श्री कर्णदेव काम्बोज, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी राज्यमंत्री डॉ. बनवारी लाल तथा श्रम एवं रोजगार राज्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी की गरिमामयी उपस्थिति रहेगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post