चंडीगढ़,08 फरवरी: मैक्स सुपर स्पैशएलिटी हॉस्पिटल, मोहाली द्वारा दो दिवसीय कैंसर जागरूकता एवं पहचान कैम्प में 192 से अधिक लोगों ने हिस्सा लिया। पहला कैम्प सेक्टर 17 स्थित प्लाजा मार्केट में शनिवार को आयोजित किया गया और दूसरा कैम्प आज चंडीगढ़ क्लब, सेक्टर 1 में आयोजित किया गया।
दौनों कैम्पों को रोको कैंसर चैरिटेबल ट्रस्ट की सहभागिता में विश्व कैंसर दिवस के मौके पर आयोजित किया। इस आयोजन में रोटरी क्लब, चंडीगढ़ सेंट्रल ने भी सहयोग दिया।
कैम्पों में कई फ्री सर्विसेज उपलब्ध करवाई गईं जिनमें सरवाइकल कैंसर स्क्रीनिंग के लिए पैप स्मीयर टेस्ट्स, स्तन कैंसर की स्क्रीनिंग के लिए मेमोग्राफी, अच्छी तरह से विजुअल जांचके साथ मुंह के कैंसर की पहचान की गई। मुंह के कैंसर की जांच के लिए संबंधित लोगों की जांच एक एक्सपर्ट डेंटल सर्जन द्वारा की गई और उन्हें मुंह के कैंसर के इलाज के लिएकाउंसलिंग और इलाज सलाह दी। वहीं प्रोस्टेट (पौरुष ग्रंथि) कैंसर की जांच के लिए पीएसए टेस्ट की सुविधा भी निशुल्क प्रदान की गई।
कैम्पों में स्तन, सरवाइकल, मुंह और प्रोस्टेट कैंसर के बारे में जागरूकता सेशन भी आयोजित किए गए, मरीजों में कैंसर की पहचान और अधिक जोखिम वाले लोगों में स्क्रीनिंग टेस्ट भीकिए गए।
इस मौके पर श्री संदीप डोगरा, सीनियर उपाध्यक्ष, मैक्स हॉस्पिटल्स, पंजाब ने बताया कि इन कैम्पों के माध्यम से हमारा उद्देश्य है कि लोगों को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक कियाजाए और उन्हें आगे आने के लिए प्रेरित करने और कैंसर के लिए अपनी जांच के लिए प्रोत्साहित किया जाए। हम चाहते हैं कि लोगों को इस बारे में शिक्षित किया जाए कि अगर कैंसरकी पहचान जल्द हो जाए तो इसका इलाज संभव है और कैंसर का मतलब सिर्फ मृत्यु नहीं है। हमारा निरंतरप्रयास है कि अधिक से अधिक संख्या में लोगों में कैंसर संबंधित जागरूकताको बढ़ाया जाए और इस तरह के हैल्थ चैकअप कैम्पों को नियमित आधार पर आयोजित कर इसको नियंत्रित किया जाए।’’
कैम्पों में रोको ट्रस्ट की मल्टीपर्पज अवेयरनेस वैन को भी मौजूद रखा गया। इस वैन को अच्छी तरह से तैयार किया गया है और इसमें इस तरह के उपकरण लगाए गए हैं कि ऐसे कैम्पोंमें आने वाले लोगों को कई प्रकार के लाभ प्रदान किए जा सकें। वैन में सभी मेडिकल उपकरण, इंस्ट्रूमेंट्स और जागरूकता सामग्री भी है। इसमें एक इनबिल्ट 32 इंच एलसीडी टीवी भी हैजो कि जागरूकता सत्रों को सहायता प्रदान करता है और इस पर ऐसी जानकारी भरपूर दस्तावेजी फिल्मों को प्रसारित किया जाता है जिनमें तंबाकू के दुष्प्रभावों, अपने स्तनों की आपजांच करने की प्रक्रिया, सरवाइकल और मुंह के कैंसर के लक्षणों और संकेतों की पहचान भी बताई जाती है। एलसीडी के साथ ही डॉक्टर्स ने भी लोगों को कैंसर से बचाव के लिए आपसीबातचीत पर आधारित प्रेजेंटेशंस के माध्यम से लोगों को प्रशिक्षित और विस्तार से जानकारी प्रदान की।
إرسال تعليق