चंडीगढ़ 16th Feb. 2017 : पैट्रोल बचाओ और आने वाला कल सुनहरा बनाओ, पैट्रोलियम उत्पादनों की बचत, आने वाले कल सुनशिचित, जीवन का आधार पैट्रोल, खुशीयों का आधार पैट्रोल व आज एक एक बूंद बचाए और कल के लिए सागर बचाए, उक्त संदेश ईश आर्टस सोसायटी के कलाकारों ने इंडियन आयल कारपोरेशन लिमिटेड के सहयोग से पंजाब के लुधियाना, जालंधर, मोहली व अन्य कुछ शहरों जाकर नुक्कड़ नाटक पेश करके दिया। कलाकारों का कहना था कि दिन प्रतिदिन गाड़ियों की संख्या में बढ़ौतरी हो रही है, जिसके चलते पैट्रोलिमय पदार्थो का प्रयोग दिन प्रतिदिन बढ़ रहा है, जो कि आने वाले समय के लिए चिंता का विषय बन सकता है, इसलिए पैट्रोलियम पदार्थो की बचत करना समय की जरूरत है। यदि हम चाहते है कि आने वाला कल हमारा उजाले वाला हो, तो पैट्रोलियम पदार्थो में बचत की जरूरत है। जिस तरह से पैट्रोलियम पदार्थो का प्रयोग बढ़ रहा है वैसे वैसे आने वाला समय हमारा अंधेरे की ओर चले जा रहा है। इसलिए हमें जागरूक होने की जरूरत है।
إرسال تعليق