चंडीगढ़,22 फरवरी- इंडो स्विस ट्रेनिंग सेंटर, सीएसआईआर-सीएसआईओ, सैक्टर-30 चंडीगढ़ के इलैक्ट्रॉनिक्स फाइनल ईयर  के छात्रों ने  17 व 18 फरवरी को  कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग पुणे, महाराष्टï्र में मित्सूबिशी इलैक्ट्रिक इंडिया प्राइवेट लि0 द्वारा आयोजित  राष्टï्रीय स्तर के दूसरे मित्सूबिशी इलैक्ट्रिक कप में रजत पदक तथा 50 हजार रुपये का नकद पुरस्कार जीत कर अपने संस्थान व शहर का नाम रोशन किया है।  
  इन विद्यार्थियों ने  स्मार्ट पार्किंग स्पेस, स्मार्ट बिल्डिंग, स्मार्ट वाटर सप्लाई तथा स्मार्ट स्ट्रीट लाइट सिस्टम के लिए एक मॉडल तैयार किया था। इस प्रतियोगिता में देशभर से 35 टीमों ने भाग लिया था।  विजेता टीम में दिलप्रीत सिंह, शुभम धीमान, पीयूष कौशिक  व अखिल पूरिया शामिल हैं। आज बढ़ती आबादी के दौर में जब देशभर में स्मार्ट सिटी की योजना को अमलीजामा पहनाया जा रहा है तो ऐसे में इन विद्यार्थियों द्वारा तैयार किया गया यह मॉडल कारगर साबित हो सकता है।

Post a Comment

Previous Post Next Post