पंजाबी सिनेमा को मिले दो निर्माता, हर साल बनायंगे अच्छी फिल्में
चंडीगढ़ 8 फरवरी : पंजाबी फिल्मों में अब निर्माताओं की कमी ख़तम होती जा रही है. देश की नामवर फिल्म कम्पनीज के अलावा अब कई कारोबारी भी इस इंडस्ट्री को आगे ले जाने में अपना योगदान डालने लगे हैं. कारोबारी दलविंदर गुराया व् रमन अग्गरवाल अपने बैनर गुराया फिल्म्स इंटरप्राइजेज प्राइवटे लिमिटेड व् रमन अग्गरवाल फिल्म्स में दो बड़ी फिल्म्स का निर्माण करने जा रहे हैं. इन दोनों फिल्मों का पोस्टर आज यहाँ प्रेस क्लब में रिलीज़ किया गया.
इस मौके पे दलविंदर गुराया और रमन अग्गरवाल के अलावा इन फिल्मों के निर्देशक मनभावन सिंह व् लेखक गुरप्रीत भलेड़ी उर्फ़ गिआनी भी उपस्थित थे. विरासत फिल्म्स के मुखिया जरनैल सिंह भी उपस्थित थे. इस मौके पे दो फिल्मों "आड़ी-द बैस्ट फ्रेंड" व् “छज्जू दे चुबारे" के पोस्टर्स रिलीज़ किये गए. ये दोनों फिल्म्स की शूटिंग जून तक ख़तम हो जाएगी. इन फिल्मों की स्टारकास्ट फिलहाल सरप्राइज रखी गयी हैं.
इन मे से पहली फिल्म "छज्जू दे चुबारे" के लेखक व् निर्देशक मनभावन सिंह होंगे व् दूसरी फिल्म,"आड़ी-द बैस्ट फ्रेंड" के लेखक गुरप्रीत भलेड़ी उर्फ़ गिआनी होंगे और उस के निर्देशक का नाम जल्दी ही बता दिया जाएगा. ये दोनों फिल्में अलग अलग विषयों पे है. और ये दावा किया गया है के दोनों फिल्में दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करेंगी. इस मौके पे निर्माता दलविंदर गुराया व् रमन अग्रवाल ने बताया के इन फिमों की शूटिंग के दौरान वो और फिल्में भी शुरू करेंगे. जिन के बारे में भी जानकारी जल्दी हे दी जाएगी. उन्होंने ये दावा किया है के वो पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री को भी बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री की तरह ही पेशेवर इंडस्ट्री बनाने मे एहम भूमिका निभाएंगे.
पंजाबी फिल्म "गेलो" के निर्देशक मनभावन सिंह ने कहा, "पंजाबी सिनेमा इस वक्त नए विषयों व् एक्सपेरिमेंट्स की मांग कर रहा है. पंजाबी फिमों से पंजाबी दर्शकों की आसें अब तिगनी हो गयी हैं, और ऐसे में उनका मनोरंजन करना अब आसान काम नहीं रहा. उन की नयी फिल्म दर्शकों के हिसाब से ही बनायी जाएगी". गुरप्रीत भलेड़ी उर्फ़ गिआनी पिछले काफी टाइम से पंजाबी व् हिंदी सिनेमा से जुड़े हुए हैं. गिप्पी ग्रेवाल की फिल्म "अरदास" की सफलता में अहम् भूमिका निभाने वाले गुरप्रीत भलेड़ी बतौर फिल्म लेखक पंजाबी सिनेमा में अपना हाथ आज़मा रहे हैं. इन फिल्मों के टीमों ने दावा किया है के वो जल्दी ही फिल्मों से सम्बंधित और जानकारी सांझा करेंगे.
إرسال تعليق