चंडीगढ़, 20 मार्च- ग्रामीण महिलाओं की खेलों में रूचि बढ़ाने, आत्म-विश्वास बढ़ाने तथा सरकारी कार्यक्रमों में उनकी सामुदायिक भागीदारी में सुधार लाने के लिए प्रोत्साहित करने हेतु हरियाणा सरकार द्वारा वर्ष 2016-17 से राज्य स्तरीय महिला खेल प्रतियोगिताओं में विजेता खिलाडिय़ों को दी जाने वाली पुरस्कार राशि में 4 गुणा वृद्धि की है।
महिला एवं बाल विकास विभाग के एक प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष इस प्रतियोगिता का आयोजन 21 मार्च, 2017 को ताऊ देवी लाल स्टेडियम पंचकूला में किया जाएगा।
खण्ड स्तर पर प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान हासिल करने वाली महिलाओं के लिए पुरस्कार राशि क्रमश: 2,100 रुपये, 1,100 रुपये और 750 रुपये होगी। इसी प्रकार जिला स्तर पर यह पुरस्कार राशि क्रमश: 4,100 रुपये, 3,100 रुपये और 2,100 रुपये होगी तथा राज्य स्तर पर यह पुरस्कार राशि प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थानों के लिए क्रमश: 11,000 रुपये, 8,100 रुपये और 4,100 रुपये होगी। राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता में सभी प्रतिभागियों को भी एक-एक हजार रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती कविता जैन बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगी। विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री पी.के. महापात्रा समारोह की अध्यक्षता करेंगे।
उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता में जिला स्तर पर प्रत्येक प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल करने वाले 21 जिलों के 126 प्रतिभागी भाग लेंगे। 30 वर्ष से अधिक आयु वर्ग की महिलाओं के लिए (पोटेटो रेस)आलू दौड़, मटका दौड़, 100 मीटर की दौड़ करवाई जाएंगी। 30 वर्ष से कम आयु की लड़कियों के लिए 300 मीटर की दौड़, 400 मीटर की दौड़ और पांच किलोमीटर की साइकिल दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन भी होगा।
Post a Comment