चंडीगढ़,20 मार्च: आजकल अधिकांश कार्डिक आप्रेशंस को स्र्टनोटोमी, से किया जाता है जिसमें छाती की हड्डियों को बीच में से पूरी तरह सेखोल लिया जाता है। मिनीमली इनवेसिव कार्डिक सर्जरी (एमआईसीएस) में कई तरह के आप्रेशंस हैं जिनको छोटे छोटे कट्स के माध्यम से कियाजाता, जो कि आकार में काफी छोटे होते हैं और एक मानक स्र्टनोटोमी से काफी कम दर्द देती है।
आज यहां एक होटल में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान इस नई तकनीक की घोषणा करते हुए डॉ. वीरेंद्र सरवाल, सीनियर डायरेक्टर एवं हैड, कार्डियोथोरासिस एवं वस्कुर्लर सर्जरी, मैक्स हॉस्पिटल, मोहाली ने बतायाकि पारंपरिक कोरोनरी आर्टिरी बायपास सर्जरी या ओपन हार्ट सर्जरी,जिसे आम तौर पर ब्रेस्टबोन को खोलकर या काट कर किया जाता है। वहींएमआईसीएस से कोरोनरी बायपास करना एक सुरक्षित प्रक्रिया हैऔर इसने कोरोनरी सर्जरी का पूरा तरीका ही बदल दिया है।सरवाल ने कहा कि इस तकनीक से दिल तक पहुंचने के लिए छाती के दाएं या बाएं तरफ 3/4 इंच का छोटा कट लगाया जाता है। इस कट कोस्तन और छाती के ठीक नीचे लगाया जाता है और वहीं से रिब्स के बीच में से अंदर प्रवेश किया जाता है और वहां पर हड्डियों को काटने कीजरूरत नहीं पड़ती है और उन्हें चौड़ा कर ही सर्जरी की जाती है।
संदीप डोगरा, सीनियर वीपी और जोनल हैड, मैक्स हॉस्पिटल्स, पंजाब ने कहा कि नई तकनीकों से ट्राईसिटी और आसपास के राज्यों के मरीजोंको बहुत अधिक लाभ होगा।
डॉ.सरवाल के साथ डॉ.लूसिया टोरोका, चीफ ऑफ कार्डिक सर्जरी डिपार्टमेंट, ओसपेडिली रियूनिटी, एनकोना, इटली ने भी आज सुबह मैक्सहॉस्पिटल में इस नई तकनीक से लाइव सर्जरी की।
इस तकनीक के बारे में और विस्तार से जानकारी देते हुए डॉ.सरवाल ने कहा कि आप्रेशन को सभी आर्टिरीज या आर्टिरीज के कॉम्बीनेशन केसाथ किया गया और धमनियों को टांग से लिया गया। इन आप्रेशंस में टांग से धमनियों को टांग की
त्वचा को काटे बिना एंडोस्कोपी से ही लियाजाता है। बेहद एडवांस्ड इंस्ट्रूमेंटेशन और एडवांस्ड तकनीक से इस पूरे आपेशन को बेहद सुरक्षा त्क तौर पर पूरा किया गया।
डॉ.लूसिया ने कहा कि एमआईसीएस में कई अतिरिक्त लाभ मिलती हैं और इससे छाती के लिए तकलीफ काफी कम हो जाती है और वहां केमहत्वपूर्ण टिश्यूज को भी कोई क्षति नहीं होती है। ओपन हार्ट सर्जरी की नई तकीक से मरीज को
काफी लाभ होता है और वह 2/3 दिनों में हीअस्पताल से घर चला जाता है और पारंपरिक तकनीक में 6 से 8 सप्ताह की
तुलना में सिर्फ 10 दिनों में ही काम पर जा सकता है। अन्य लाभों मेंछोटे कट, छोटे निशान, संक्रमण का जोखिम कम
होना, अस्पताल में कम रहना पड़ता है और तेजी से रिकवरी होती है और सबसे महत्वपूर्ण हैकि शरीर से रक्त कम बहता
है।
Post a Comment