चंडीगढ़ : सेक्टर-20 स्थित गौड़ीय मठ में 47वें धर्म सम्मेलन एवं राम नवमी महोत्सव का आयोजन किया जा रहाहै। यह सम्मेलन 31 मार्च से 6 अप्रैल तक चलेगा जिसमें विभिन्न प्रकार के धार्मिक कार्यक्रम आयोजित होंगे। मठमें भागवत कथाओं पर अधारित छोटे बच्चों का सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा । जिसकी तैयारियांलगभग 2 माह से की जा रही है। रूबी गुप्ता, गिता, रेनू, मोहित अपनी कलानिर्देशन से बच्चों को दिनरात नाट्य रूपमें प्रस्तुत के लिए तैयारी करवा रही हैं। समाज के वरिष्ठ व्यक्ति जैसे आशा जसवाल महापोर चण्डीगढ़,हरियाणा मुख्यमंत्री के प्रिंसिपल सचिव ओ.एस.डी. जगदीश कोशल, डिप्टी कमिशनर अजीत बालाजी जोशीआई,ए,एस, ज्ञ्यान चंद गुप्ता हरियाणा सरकार मंत्री, संजय टंडन भाजपा प्रधान, भाजपा नेता गिरधारी लाल जिंदल,पुर्व रेलवे मंत्री पवन बंसल, पुर्व सांसद व एडिशनल सोलिसिटर जनरल आफ इंडिया सत्यपाल जैन, हरियाणाशिक्षामंत्री प्रो. रामविलाश शर्मा व अन्य गणमान्य लोग इस सभा में विशेष रूप से आमंत्रित किए गए है।
मठ के प्रवक्ता जयप्रकाश गुप्ता ने बताया कि यह धर्म सम्मेलन 1971 से आयोजित होता आ रहा है। 47वें धर्मसम्मेलन में कई राज्यों जैसे कोलकाता, मायापुर, जगन्नाथपुरी, वृन्दावन से संत महात्मा व मठ के अखिल भारतीयसचिव आचार्य महाराज पधार रहे हैं। इस सम्मेलन का प्रारंभ मठ के बच्चों द्वारा धार्मिक कथाओं पर आधारितसांस्कृतिक कार्यक्रम से होगा। उन्होंने बताया कि 1 अप्रैल से 5 अप्रैल तक प्रतिदिन विभिन्न धार्मिक विषयों परचर्चा/विवेचना का आयोजन किया जाएगा। 31 मार्च को धार्मिक प्रशनोत्रि प्रतियौगीता का आयोजन किया जा रहाहै जिसमें 14 साल तक के बच्चे भाग ले सकते हैं। 3 अप्रैल को 10 बजे से 2 बजे तक धार्मिक ड्राइंग कॉम्पिटीशनआयोजित होगा जिसमें सभी प्रतियोगियों को प्रमाण पत्र और अवार्ड दिए जाएंगे। अंतिम दिन 6 अप्रैल को विशालरथ यात्रा का आयोजन किया जा रहा है जिसमें श्री चैतन्य महाप्रभु, श्री राधामाधव व ठाकुर जी को सुशोभित किया जाएगा। 

Post a Comment

Previous Post Next Post