: रोहतक, अंबाला, हिसार और गुरूग्राम में एक पखवाडे में आयोजित होंगी बैठकें
चंडीगढ। शहरी क्षेत्र में जीवन यापन कर रहे नागरिकों की मूलभूत सुविधाओं में इजाफा करने तथा उन्हें स्वच्छता से लेकर स्वरोजगार के लिए तय किए गए लक्ष्यों को तेजी से हासिल करने के लिए शहरी स्थानीय निकाय मंत्री कविता जैन ने कमर कस ली है। अगले एक पखवाडे में मंत्री कविता जैन आधा दर्जन महत्वपूर्ण विषयों पर मंडल स्तर पर बैठकें करके अब तक हुई प्रगति की न केवल समीक्षा करेंगी, अपितु योजनाओं को तेजी से पूरा करने के लिए दिशा-निर्देश जारी करेंगी।
आज यहां जारी बयान में एक प्रवक्ता ने बताया कि शहरी स्थानीय निकाय मंत्री कविता जैन ने हरियाणा के शहरी क्षेत्र में केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं में प्रशासनिक अधिकारियों की सुस्ती और लक्ष्यों को हासिल करने की कम गति पर संज्ञान लेते हुए मंडल स्तरीय समीक्षा बैठक बुलाने के निर्देश आला अधिकारियों को जारी किए हैं। मंत्री कविता जैन 3 अप्रैल को रोहतक, 7 अप्रैल को अंबाला, 10 अप्रैल को हिसार और 17 अप्रैल को गुरूग्राम मंडल के सभी जिलों के प्रशासनिक अधिकारी एवं नोडल अधिकारियों से रूबरू होंगी। इन बैठकों में शहरी क्षेत्र के नागरिकों के घर की जरूरतों को पूरा करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वर्ष 2022 तक सबके सिर पर छत का सपना पूरा करने के लिए सबके लिए मकान योजना की गति को बढाने, शहरी क्षेत्रों को शीघ्र खुले में शौच से मुक्त कराने, घर-घर शौचालय निर्माण के लक्ष्य को तेजी से पूरा करने, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत स्वरोजगार की संभावनाएं बढाते हुए युवाओं को कुशल, अर्धकुशल प्रशिक्षण दिलाना, अमु्रत योजना के तहत प्रदेश के 18 शहरों में परिवहन व्यवस्था, गंदे पानी की निकासी, स्वच्छ पीने के पानी की उपलब्धता, रात्रि प्रकाश की व्यवस्था, पार्कों की व्यवस्था, सौंदर्यीकरण के लक्ष्यों को तेजी से पूरा करने पर जोर दिया जाएगा। स्ट्रीट वेंडर पालिसी के तहत शहरी क्षेत्र की कालोनी, मार्किट में रेहडी, फडी के लिए स्थान सुनिश्चित करने के लिए सर्वे में तेजी लाने पर जोर दिया जाएगा। प्रवक्ता ने बताया कि इन योजनाओं के लक्ष्यों को तेजी से पूरा करने के लिए मंत्री कविता जैन अधिकारियों को मासिक, तिमाही लक्ष्य निर्धारण करने तथा लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ सख्ती बरतने के निर्देश देंगी। इन कार्यशाला में पालिका, परिषद, निगम के अधिकारियों एवं उनसे संबंधित विभागों के अधिकारियों को लक्ष्य पूरा करने के लिए प्रशिक्षण भी दिए जाएंगे।
Post a Comment