सेक्टर 19 स्थित श्री गौरक्षनाथ एवं सिद्ध हनुमान मंदिर में 1 क्विंटल लड्डूओं का प्रसाद वि तरित
चंडीगढ़ 19th March 2017 : योगी आदित्यनाथ को उत्तर
प्रदेश का मुख्यमंत्री
बनाए जाने पर
महंत छोटू नाथ
योगी ने प्रधान
मंत्री नरेन्द्र मोदी का
आभार व्यक्त किया
है एवं भरपूर
खुशी जताई है।
इस अवसर पर
महंत छोटू नाथ
योगी जी ने
चंडीगढ़ के
किया ।
महंत
छोटू नाथ योगी
ने उम्मीद जताई
की योगी आदित्यनाथ
उत्तरप्रदेश को विकास
के मामले में
काफी आगे लेकर
जाने में काफी
कारगर सिद्ध होंगे।
उन्होंने कहा कि
उत्तर प्रदेश में
कानून व्यवस्था को
सुधारने की सबसे
अहम् जरूरत है
और आशा करते
हैं कि योगी
आदित्यनाथ जैसे कुशल
व्यक्तित्व वाले इस
समस्या को कुशलता
से दूर कर
सकते। वह कानून
व्यवस्था में सुधार
कर आम आदमी
को सुरक्षित माहौल
महसूस करवाएंगे ।
योगी छोटू नाथ
ने यह भी
कहा कि उत्तर
प्रदेश में शिक्षा
स्वास्थ्य जैसी मूलभूत
सुविधाओं को बेहतर
करने की भी
बड़ी जरूरत है
और योगी आदित्यनाथ
इस दिशा में
भी प्रदेश को
एक नई पहचान
दिलवाएंगे। महंत छोटू
नाथ योगी ने
यह भी कहा
कि योगी आदित्यनाथ
जैसे इंसान से
यह उम्मीद की
जा सकती है
कि वह बिना
भेदभाव किए एक
मुख्यमंत्री के तौर
पर काम करेंगे।
महंत
छोटू नाथ योगी
ने उम्मीद जताई
की योगी आदित्यनाथ
उत्तरप्रदेश को विकास
के मामले में
काफी आगे लेकर
जाने में काफी
कारगर सिद्ध होंगे।
उन्होंने कहा कि
उत्तर प्रदेश में
कानून व्यवस्था को
सुधारने की सबसे
अहम् जरूरत है
और आशा करते
हैं कि योगी
आदित्यनाथ जैसे कुशल
व्यक्तित्व वाले इस
समस्या को कुशलता
से दूर कर
सकते। वह कानून
व्यवस्था में सुधार
कर आम आदमी
को सुरक्षित माहौल
महसूस करवाएंगे ।
योगी छोटू नाथ
ने यह भी
कहा कि उत्तर
प्रदेश में शिक्षा
स्वास्थ्य जैसी मूलभूत
सुविधाओं को बेहतर
करने की भी
बड़ी जरूरत है
और योगी आदित्यनाथ
इस दिशा में
भी प्रदेश को
एक नई पहचान
दिलवाएंगे। महंत छोटू
नाथ योगी ने
यह भी कहा
कि योगी आदित्यनाथ
जैसे इंसान से
यह उम्मीद की
जा सकती है
कि वह बिना
भेदभाव किए एक
मुख्यमंत्री के तौर
पर काम करेंगे।


إرسال تعليق