Chandigarh 22nd 2017 :
चंडीगढ़में पहली बार पंजाब में वरिष्ठ नागरिकों हेतु एक अनूठेएवं अनोखे जीवन साथी सम्मेल्लन का आयोजनचंडीगढ़ स्थित दडुआ में किया है | जिसमें 50 से अधिकवर्ष के अविवाहित, तलाकशुदा और ऐसे आदमी औरतेंजिनके साथी का देहांत हो चूका हो, व्यक्ति हिस्सा लेसकतें हैं | जिसमें हिस्सा लेने की कोई भी फीस नहीरखी गयी है |
अनुबंध फाउंडेशन की राधा देवी के अनुसारइस जीवन साथी सम्मेल्लन में किसी प्रकार की जाति,धर्म व प्रदेश आदि का कोई भेदभाव या प्रतिबन्ध नहीरखा गया है | उन्होंने बताया कि सुबह 10 बजे से हीवरिष्ठ नागरिक आने आरम्भ हो गए है | उन्होंने बतायाकि वरिष्ठ नागरिकों का कहना है कि वे अपनी इच्छाओंके कारण उनका जीवन से मुख मुड़ गया है और उनकाजीवन किसी अन्य द्वारा दी जा रही सुविधाओं, प्यार औरउपस्थिति की कमी के कारण व्यर्थ हो गया है |
राधा देवी ने बताया कि ये पहल है एकमात्र उनवरिष्ठ नागरिकों के लिए जिनका बुढ़ापे में कोई सहारा नहो या वे लोग जो किसी अन्य के मोहताज़ न रहनाचाहते हों | उन्होंने बताया कोई इस सम्मलेन में प्रार्थी कोअपना एक फोटो आईडी और एक फोटो लेकर आनीहोगी |
उन्होंने बताया कि उनकी संस्था को आमिरखान के " सत्यमेव जयते और इंडिया बुक ऑफ़रिकार्ड्स द्वारा सम्मानित किये जाने पर और एक साथजरूरतमंद वरिष्ठ नागरिकों को भारतवर्ष से खोजकरउनकी सहायता करना और उनके लिए सही जीवनसाथी मिलाकर उन्हें ख़ुशी और शांति प्रदान करना है |इस प्रकार के जीवन साथी चुनाव में कोई उम्र का कोईपाबन्दी भी नही रखी गयी है |
उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम अनुबंधफाउंडेशन द्वारा रिज़वान आडतिया फाउंडेशन केसौजन्य से आयोजित किया जा रहा है | उन्होंने बतायाकि हमारी संस्था ने भारतवर्ष में कई प्रदेशोंअहमदाबाद,वडोदरा, सूरत, जामनगर,राजकोट,जयपुर,भावनगर, जूनागढ़, मेहसाणा, अंजर, सुरेंद्रनगर वभारुच, कोटा, छत्तीसगढ़, भोपाल, इंदौर व जबलपुर,पुणे, नासिक, औरंगाबाद व मुम्बई, हैदराबाद, बंगलोरे,रांची, चेन्नई, फरीदाबाद, हरिद्वार, जम्मू, डेल्ही, कोचीन,भुवनेश्वर आदि में भी आयोजित कर चुके हैं |
Post a Comment