शहजादपुर, 21 मार्च: श्रम एवं रोजगार खान एवं भू-विज्ञान विभाग के राज्य मंत्री नायब सिंह सैनी ने राम कौर पत्नी राम पाल गांव पतरेहडी को 1 लाख 25 हजार रूपये और जगमाल पुत्र दौलत राम गांव बडी कोहडी को 37 हजार 500 रूपये की राशि का चैक मार्किट कमेटी शहजादपुर की ओर से प्रदान किया। राम कौर की आधी बाजू मशीन में चारा काटते समय कट गई थी और जगमाल की मोटर को ठीक करते समय हाथ की उंगली कट गई थी।
गौरतलब है कि मार्किट कमेटी द्वारा कृषि कार्य करते समय मृत्यु होने पर 5 लाख रूपये की आर्थिक सहायता मृतक के परिवार को दी जाती है। इसके लिए मृतक का पोस्टमार्टम तथा पुलिस में एफआईआर दर्ज होनी चाहिए। एक अंग भंग होने पर एक लाख 25 हजार रूपये की सहायता, रीढ की हडी टूटने पर 2 लाख 50 हजार रूपये की सहायता, दो अंग भंग होने पर 1 लाख 87 हजार 500 रूपये की सहायता, पूरी अंगली कटने पर 75 हजार रूपये  की मदद तथा अंगूली का भाग कटने पर 37 हजार 500 रूपये की आर्थिक सहायता मार्किट कमेटी की ओर से दी जाती है। इस बारे में अधिक जानकारी योजना के लाभ लेने के लिए प्रभावित व्यक्ति मार्किट कमेटी कार्यालय से सम्पर्क कर सकते है।
इस अवसर पर जिला परिषद चेयरमैन सुरेन्द्र राणा ,निगरानी समीति चेयरमैन नरेंद्र राणा कुराली, जिला महामंत्री राजेश बतौरा, शिवालिक बोर्ड के सदस्य अश्वनी अग्रवाल, शहजादपुर मार्किट कमेटी के चेयरमैन संजीव गुप्ता, मार्किट कमेटी चेयरमैन नवीन शर्मा नारायणगढ़, ब्लाक समीति चेयरमैन गुरनाम सिंह, बी सी मोर्चा के अम्बाला के जिला अध्यक्ष अशोक पाल, राजनीतिक सचिव सोहन सिंह, मण्डल प्रधान विवेक गुप्ता, जिला परिषद सदस्य दीदार सिंह हंडीखेडा, सुरेंद्र राणा बडी बस्सी सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहें।

Post a Comment

Previous Post Next Post