प्रसिद्ध पंजाबी गायिका रणजीत कौर, डोली गुलेरिया हुए मुख मेहमान के तौर पर शामिल

चंडीगढ़ 29 मार्च: लड़कियां चाहे इस दुनिया में जननीं हैं परन्तु फिर भी आज के समाज में लड़कीयों को मर्दो के मुकाबले कमजोर ही समझा जाता है | लेकिन लड़कियों ने ज़मीन से ले कर आसमान तक अपना लोहा मनवाया है और हर क्षेत्र में नाम कमाया है इसी कड़ी को आगे चलाते हुए पंजाब की प्रसिद्ध गायिका अनमोल गगन मान ने पिछले कई सालों से मेहनत कर लड़कियों के लाइव बंद के साथ पंजाबी गायकी और पंजाबियत को संजोने के कार्य में योगदान दिया है |
दुनिया की म्युज़िक इंडस्ट्री में उसकी यह कोशिश एक मील पत्थर साबित होगी। अनमोल गगन मान की तरफ से पंजाबो ऑडियो और वीडियो एंटरटेनमेंट लिमिटिड के बैनर नीचे पंजाबो लाइव फोक बैंड तैयार किया गया है जिस में पहली बार10 सदस्यों की टीम है और इसमें सभी म्यूजिसियन लड़कीया ही हैं। अनमोल गगन मान जो ख़ुद गाने के साथ साथ पंजाबी फोक अलगोजे और तूम्बी को इस बैंड में ख़ुद ही बजा रही है और उनके साथ की बोर्ड पर अंमृत कौर, पैड पर पैरी शर्मा, ढोल पर नेहा भट्ट, सारंगी पर कौर मनदीप, ढोलक पर राजविन्दर कौर, डफली पर रीना, कोरस पर प्रदीप कौर और रीना साथ देंगी। अनमोल गगन मान जिनके अब तक 20 के करीब हिट गाने जिन में शौकीन जट, पतंदर , काला शेर, गल चकवी प्रमुख गाने आ चुके हैं |
अनमोल गगन ने खबरें ऑनलाइन के पत्रकार से बातचीत करते हुए बताया कि कुछ लड़कीयो को ज़ीरो लेवल से सिखा कर इस मंच तक लाया गया है । जिन को पंजाब के अलग अलग गावो और शहरों में से इन का टेलेंट देखते हुए इन को इस ग्रुप में शामिल किया गया है। उनहोंने बताया कि उनका मुख्या उद्देश्य पंजाब के कल्चर को पंजाबी लाइव फोक बैंड के जरीये प्रफुल्लित करना है | इस ग्रुप में जहाँ हम पंजाबी मातृभाषा की सेवा करेंगे वहीँ  साथ के साथ हिंदी, इंग्लिश, और उर्दू के गानों को भी लोगों तक पहुँचाऐंगे।
पंजाब की प्रसिद्ध दोगाना जोडी मुहम्मद सादिक और रणजीत कौर की जोड़ी में से रणजीत कौर और पंजाब की मशहूर गायिका डोली गुलेरिया पंजाबो लायव फोक बैंड की लौंचिंग समय मुख मेहमान के तौर पर शामिल हुए। उन्होंने पंजाबो लायव फोक बैंड बारे बताया कि यह दुनिया की म्युज़िक इंडस्ट्री के लिए एक विशेष और अद्भुत पेशकारी है जिसको पूरी दुनिया में शोहरत मिलना लगभग तह है जिसके लिए अनमोल गगन मान और उसकी टीम बधाई की पात्र है। 




 

Post a Comment

أحدث أقدم