भारत के पहले गैजेट मॉल में जल्द ही कई और राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय ब्रांड्स भी अपने शोरूम्स की शुरुआत करेंगे
चंडीगढ़, 30 मार्च : सिटी ब्यूटीफुल, तेजी से टैक्नोलॉजी हब के तौर पर उभर रही है और इसके चलते अधिक से अधिक टैक्नोलॉजी कंपनियांयहां पर अपनी उपस्थिति दर्ज करवा रही हैं। इसके चलते ही एक नए आइडिया ने गैजेट गेटवे के तौर पर आकार लिया है, जो कि देश का पहलागैजेट मॉल है। गैजेट मॉल, बार्कले स्कवॉयर, इंडस्ट्रियल एरिया, फेज 1, चंडीगढ़ में खुला है।
गैजेट गेटवे में आज आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान श्री रजनीश चौधरी, सीईओ, गैजेट गेटवे ने दावा किया कि गैजेट गेटवे, एक अद्वितीयऔर इनवेटिंव आइडिया है, जिसमें ग्राहकों को एक अलग और यादगार अनुभव देने पर ध्यान केन्द्रित किया गया है।
उन्होंने कहा कि गैजेट गेटवे, नई नई टैक्नोलॉजी की तलाश में रहने वाले लोगों के लिए संगठित मोबाइल मार्केट, जिसमें सब कुछ एक ही जगहपर उपलब्ध है। यहां पर सिर्फ मोबाइल, कंप्यूटर्स, लैपटॉप्स, एसेसरीज ही नहीं बल्कि मॉल में शहर का सबसे बड़ा रिपेयर और सर्विसिंग सेंटरबनाने की भी योजना है ताकि ग्राहकों की सभी तरह की समस्याओं का यहां पर समाधान हो सके।
इसका निर्माण 2008 में शुरू हुआ और मोबाइल, आईटी और इलेक्ट्रॉनिक्स में सभी तरह की तकनीकों से युक्त एक संगठित और प्रभावशालीमार्केट को तैयार करने के लिए लगातार मेहनत की गई। अपनी तरह के इस पहले मॉल, गैजेट गेटवे ने पहले ही बाजार में हलचल मचा दी है औरसभी प्रमुख ब्रांड्स को यहां पर अपने एक्सक्लूसिव शोरूम्स खोलने के लिए आकर्षित किया है। राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय ब्रांड्स जैसे सैमसंगस्मार्ट कैफे, डेल एक्सक्लूसिव स्टोर, एसर एक्सक्लूसिव स्टोर और आईटी हाउस आदि नई तकनीकों को पूरे विश्व के साथ यहां पर प्रस्तुत करेंगे।इस के साथ ही कुछ स्थानीय ब्रांड्स ने पहले ही यहां पर अपना संचालन शुरू कर दिया है जैसे कि डेविसकार्ट.कॉम, हिमालय फोटो स्टोर,कॉस्टप्राइस, पंकज कम्युनिकेशंस, सेल प्वाइंट, एमके इलेक्ट्रॉनिक्स और साई मोबाइल कम्युनिकेशंस आदि।
चौधरी ने बताया कि टैक्नोलॉजी उत्पादों के साथ ही मॉल मैनेजमेंट कई आईटी कंपनियों के साथ भी बातचीत कर रहा है ताकि वे मॉल की दूसरीमंजिल में अपने ऑफिसिज खोल सकें। एक सम्पूर्ण समाधान के तौर पर यहां पर योजनाबद्ध और संसाधनों से भरपूर मार्केट प्लेटफार्म दिया गयाहै जो कि स्थानीय और अंतरराष्ट्रीय ब्रांड्स को अपने मोबाइल और आईटी सॉल्यूयंस प्रस्तुत करने का शानदार अवसर दे रहा है।
इसके साथ ही मॉल के ग्राउंड फ्लोर पर कारोबार संबंधी बातचीत के लिए भी जगह दी गई है, जिसमें हाई-स्पीड वाई-फाई सिस्टम का विकल्प भीदिया गया है। आसपास का माहौल भी बेहद शांत और सहज है और कारोबार के लिए काफी अनुकूल माहौल प्रदान किया गया है।
गैजेट गेटवे में हर कोने को टैक्नोलॉजी से युक्त बनाया गया है और मॉल के हर कोने पर इसकी झलक मिलती है। मॉल के हर स्टोर, हरकिओस्क, हर कोने और करीब करीब हर जगह पर ढेरों कंप्यूटर्स, कंप्यूटर पार्ट्स, कैमरे, मीडिया प्लेयर्स, गेम्स और कंसोल्स, फोन्स, मॉनिटर्सऔर आपकी पसंद का हर इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद यहां पर उपलब्ध है। गैजेट गेटवे, गैजेट्स को चाहने वालों के लिए जन्नत साबित होने जा रहा है।
बार्कले स्कवॉयर, बार्कले ग्रुप का उपक्रम है जो कि 2 लाख वर्ग फुट के क्षेत्र में निर्मित किया गया है। आधुनिक आर्किटेक्चर की खूबसूरत मिसालके तौर पर ये एक छह मंजिला मॉल है, जिसमें 5 पार्किंग लेवल्स हैं और यहां पर 400 से अधिक कारों को पार्क किया जा सकता है। खूबसूरतटिंटेड ग्लास फसाड, 100 फीसदी पॉवर बैकअप, हाई स्पीड लिफ्टस, फायरफाइटिंग उपकरणों के साथ हैं।
إرسال تعليق