समाचार पोर्टल 365 के प्रबंध निदेशक सुरिन्द्र वर्मा को बैठक के दौरान सर्वसम्मति से अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति का राष्ट्रीय सलाहकार नियुक्त किया गया है। समिति पत्रकारों के केन्द्र सरकार से संबंधित विभिन्न मुद्दों का कार्य करती है।
इस दौरान संरक्ष महमूद अली चिश्तीच, अध्यक्ष जिग्नेश कल्पाडिय़ा, उपाध्यक्ष राकेश परिहार और गोविन्द श्र्मा, महासचिव महफूज और रत्नाकर त्रिपाठी तथा हरियाणा राज्य अध्यक्ष जगदीश यादव आदि उपस्थित थे। अन्य राज्य पदाधिकारियों को शीघ्र ही नियुक्त किए जाने की संभावना है। समिति जल्द ही 23 मार्च को मध्य प्रदेश के बिलासपुर में सम्मेलन आयोजित करने जा रही है।
إرسال تعليق