कैप्टेन अमरिंदर सिंह को शानदार जीत पर दी बधाई

जसबीर सिंह महंत ने कहा की अमरिंदर सिंह अब निश्चित रूप से राज्य के ज्वलंत मुद्दे एस वाई एल मुद्दे पर कोई ठोस कदम उठाएंगे। उन्होंनेकहा की यूँ तो राज्य इस हालत में नही की सूबे की एक बूँद पानी भी किसी अन्य राज्य को दी जाये । पर हरियाणा अपना छोटा भाई है, उन्हेंपानी अन्य तरीके से भी दिया जा सकता है।इसके लिए उनके पास उपयक्त सुझाव भी है अगर कैप्टन नेतृत्व वाली सर्कार उनसे सुझाव मांगती हैतो अपने राज्य की एक बूँद पानी न देते हुए अन्य तरीके से पानी दिए जाने का तरीका बता सकते है।
पंजाब में कांग्रेस पार्टी की शानदार जीत पर पुन: बधाई देते हुए विश्वास जताया कि कैप्टन अमरेंद्र सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी की सरकारप्रदेश की तरक्की व हर वर्ग की भलाई के लिए अविलंब कार्य करना शुरू कर देगी और ड्रग माफिया पर लगाम लगाने के लिए ठोस कदमउठायेगी।
إرسال تعليق