चंडीगढ़ -
कृष्णा मार्किट वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से 9वीं विशाल विशाल मां भगवती चौकी का आयोजन किया गया । चौकी का आयोजन सेक्टर 41 में किया गया। चौकी में जालंधर से आए मुकेश इनायत ने मां भगवती की भेंटे गा कर भक्तों को भक्तीरस से सराबोर कर दिया। कार्यक्रम में वार्ड नं 10 के पार्षद और पूर्व डिप्टी मेयर सरदार हरदीप सिंह ने मुख्य अतिथी के तौर पर शिरकत की। चौकी के बाद 6 अप्रैल को विशाल भंडारे का आयोजन भी किया जाएगा।
इस मौके पर एसोसिएशन के प्रधान सुनील जैन ने कहा कि एसोसिएशन हर धर्म के त्यौहार बड़ी धुमधाम से मनाती है जाहे वो गुरुपर्व हो या दिवाली हो या ईद हो। उन्होंने कहा कि मां भगवती की इस चौकी के माध्यम से लोगों को मां की भक्ती का संदेश तो दे ही रहे हैं वहीं हम लोगो को बेटी बचाओं और बेटी पढ़ाओं का भी संदेश दे रहे हैं।
Post a Comment