: हनुमान जयंती पर शहर में दर्जनभर कार्यक्रमों में शिरकत करने पहुंचे प्रदेश भाजपा मीडिया प्रभारी
: हनुमान के चरित्र को जीवन में उतारे युवा, सशक्त होगा समाज
चंडीगढ़,11 अप्रैल- भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मीडिया विभाग प्रमुख राजीव जैन ने कहा कि देश एवं समाज को आगे बढाने के लिए हमें राष्ट्र सेवा करनी होगी, इसके लिए हमारे अंदर रामभक्त हनुमान की भांति भक्तिभाव होना चाहिए। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वह हनुमान के चरित्र को अपने जीवन में उतारें और सकारात्मक नजरिए से आगे बढें। उनका चरित्र जीवन में उतारने से शांति एवं सफलता हासिल होती है।
मंगलवार को हनुमान जयंती के अवसर पर सोनीपत में दर्जनभर कार्यक्रमों में शिरकत करने पहुंचे प्रदेश भाजपा मीडिया प्रभारी राजीव जैन ने कहा कि राजनेताओं में जनता के प्रति वैसा ही भक्तिभाव होना चाहिए, जैसा हनुमान जी का भगवान राम को लेकर था, तभी राजनीति समाज सेवा का माध्यम बन सकती है। मोहन नगर, गोहाना रोड, सिद्धार्थ एंक्लेव, सरस्वती विहार, सुदामा नगर, हनुमान नगर, बीज माॢकट बस स्टैंड, बिंधरौली, काठ मंडी, राठधना रोड, हरसाना मोड बैंयापुर में भगवान हनुमान की पूजा करने के बाद उन्होंने श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया। उन्होंने कहा कि हनुमान जी का नाम स्मरण करने से संकटों, व्याधियों, कष्टों एवं परेशानियों से मुक्ति मिल जाती है, इसलिए उन्हें संकटमोचन, महावीर, पवन पुत्र, केसरी नंदन, अंजनीसूत, कपिराज समेत अनेक नामों से पुकारा जाता है। उन्होंने कहा कि हनुमान जी भक्ति एवं शक्ति का प्रतीक हैं और उनके चरित्र की पूजा करने से हमें काम करने के लिए हर समय तैयार रहने की प्रेरणा मिलती है।
भाजपा नेता राजीव जैन ने कहा कि हनुमान जी द्वारा समुन्द्र को लांघना, पर्वत को उठाकर लाना, रावण के अहंकार को तोडकऱ लंका में आग लगाना जैसे असंभव कार्य केवल भक्ति के दम पर ही किए जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि हनुमान जी की पूजा से शनि देव भी प्रसन्न हो जाते हैं और शनि का प्रकोप कम होने से जीवन का उद्धार होता है। भाजपा नेता ने हनुमान जयंती की बधाई देते हुए कहा कि हनुमान जी के चरित्र को जीवन में उतारने से शांति एवं सफलता हासिल होती है। इस अवसर पर विभिन्न सामाजिक एवं धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने उनका स्वागत किया।
Post a Comment