दिनाक 11 अप्रैल को चंडीगढ़ कायस्थ सभा ने हर वर्ष की तरह इस बार भी भगवान श्री चित्रगुप्त जी का तीसरा मूर्ति स्थापना दिवस एवं भगवान चित्रगुप्त जी का प्रगट उत्सव, स्थानीय शिव मानस मंदिर, इंडस्ट्रियल एरिया फेज २, में बहुत ही धूम धाम से मनाया । कार्यक्रम सुबह 10.00 बजे पूजा पाठ से शुरू हुआ, हवन आदि के बाद भजन व कीर्तन हुआ , जिसका समापन प्रसाद वितरण के साथ आम लोगों के लिऎ विशाल लंगर से हुआ जिसमॆ कायस्थों के अलावा आम लोगों ने बड- चड कर हिस्सा लिया व लंगर चखा।
कायस्थ सभा चंडीगढ़ ने मनाया प्रगट उत्सव व लगाया विशाल भंडारा
खबरें ऑनलाइन
0
Comments
Post a Comment