: पंचकुला में आवारा कुत्तों से बढ रही नागरिकों की परेशानी पर शहरी स्थानीय निकाय मंत्री ने लिया संज्ञान
: निगम प्रशासन ने आमंत्रित किए टेंडर, अधिकारियों की कमेटी करेगी निगरानी
चंडीगढ। पंचकुला नगर निगम क्षेत्र में आवारा कुत्तों के आतंक पर संज्ञान लेते हुए शहरी स्थानीय निकाय मंत्री कविता जैन ने पंचकुला निगमायुक्त एवं कार्यकारी अधिकारी, मुख्य सफाई निरिक्षक को तलब किया तथा प्रशासनिक अधिकारियों को जल्द ही विशेष कार्य योजना बनाते हुए समस्या के समाधान करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि लंबे समय से आवारा कुत्तों के कारण परेशानी झेल रहे नागरिकों को इससे निजात दिलाने में बरती जाने वाली लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसके लिए उन्होंने त्वरित रिएक्शन टीम गठित करने के निर्देश भी जारी कर दिए। 
पंचकुला में आमजन विशेषकर बच्चों एवं बुजुर्गों पर आवारा कुत्तों द्वारा हमला करने तथा काटने के मामलों में लगातार हो रही बढोतरी पर संज्ञान लेते हुए शहरी स्थानीय निकाय मंत्री कविता जैन ने वीरवार सुबह पंचकुला निगम के प्रशासनिक अधिकारियों को तलब किया। उन्होंने नगर निगम आयुक्त ललित सिवाच, कार्यकारी अधिकारी अरविंद बाल्याण एवं मुख्य सफाई निरीक्षक से पंचकुला में आवारा कुत्तों की बढती संख्या तथा इससे आमजन को हो रही परेशानी पर उठाए जा रहे कदमों की समीक्षा की। बैठक में निगम आयुक्त ललित सिवाच ने बताया कि कुत्तों का स्वाभाव उग्र होने के कारण वह आमजन पर हमलावर हो रहे हैं। बीते कुछ समय से ऐसे मामलों की संख्या पंचकुला के साथ-साथ नगर निगम चंडीगढ तथा मोहाली क्षेत्र में भी बढी है। मंत्री कविता जैन ने कहा कि अधिकारी विशेष कार्य योजना तैयार करते हुए सुबह-शाम सैर करने में भी भय का सामना कर रहे नागरिकों को राहत दिलाए। उन्होंने अधिकारियों से तत्काल त्वरित रिएक्शन टीम का गठन करते हुए पंचकुला क्षेत्र में हालात सामान्य करने के लिए काम करने के निर्देश दिए हैं। हालात सामान्य करने तथा उग्र होते इन आवारा कुत्तों की नसबंदी करने के लिए उठाए जाने वाले कदमों पर तेजी से काम किया जाए। मंत्री कविता जैन के निर्देश पर निगम प्रशासन ने एक निगरानी समिति का भी गठन करने का निर्णय लिया है। यह समिति कुत्तों की नसबंदी एवं टीकाकरण के दौरान सरकार के पशु जन्म नियंत्रण दिशा निर्देशों के अनुसार कुत्तों को पकडने, परिवहन, टीकाकरण के काम की निगरानी करेगी तथा निर्देशों की अनुपालना सुनिश्चित करवाएगी। इसमें उपनिदेशक पशुपालन विभाग, सेवानिवृत उपनिदेशक पशुपालन विभाग, जनस्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारी, सरकार के एबीसी दिशा-निर्देशों के अनुसार एनजीओ/आरडब्ल्यूए के दो प्रतिनिधि शामिल होंगे। बैठक में निगमायुक्त ने बताया कि आवारा कुत्तों की नसबंदी एवं टीकाकरण के लिए निगम प्रशासन द्वारा शार्ट टेंडर आमंत्रित किया गया है, जिसमें आगामी एक सप्ताह के अंदर ठेकेदार को काम आवंटित कर दिया जाएगा। इसके लिए वर्तमान वित्त वर्ष में 30 लाख रूपए राशि का प्रावधान किया गया है। 

Post a Comment

أحدث أقدم