चंडीगढ़ 21अप्रैल : देश की जानी मानी सिंगर्स में शामिल नूरां सिस्टर्स और कमल खान ने गैजेट गेटवे मॉलए इंडस्ट्रियल एरियाए फेज 1 में कल रात आयोजित लाइवम्यूजिकल शो के दौरान एक शानदार प्रस्तुतियां दीं।
नूरां सिस्टर्स ने सूफी संगीत के साथ एक अलग ही समां बांध दिया और अल्ला हू का अलाप लगाया। इसके अलावा उन्होंने लोकप्रिय सूफी गीतों को प्रस्तुत कियाए जिनमेंदमा दम मस्त कलंदर जुगनी और कई अन्य शामिल हैं। उन्होंने जगजीत सिंह के पंजाबी गीतों को भी गायाए जिनमें लौंग दा लश्कारा और मिट्टी दा बावा भी शामिल हैं।अपनी दमदार और एक अलग आकर्षण रखने वाली आवाजों के साथ उन्होंने लाइव शो में सूफी संगीत का एक नया माहौल रच दिया।

गैजेट गेटवे के सीईओ रजनीश चौधरी ने इस अवसर पर कहा कि गैजेट गेटवे वास्तव में एक संगठित इलेक्ट्रॉनिक मार्केट में प्रौद्योगिकी तलाश करने वालों के लिएसिंगल-रूफ प्लेटफॉर्म है। मॉल सिर्फ मोबाइल्स, कंप्यूटर्स, लैपटॉप्स एंड एसेसरीज तक सीमित नहीं बल्कि यह मॉल शहर का सबसे बड़ा रिपेयर और सर्विसे सेंटर बनने कीराह पर भी अग्रसर है।
इंटरनेशनल ब्रांड डेल , सैमसंग स्मार्ट कैफे, एसर, डिवाइसकार्ट डॉट कॉम , एसर, ओप्पो, वीवो, एमआई, लिनोवो, आईफोन, गूगल जैसे ब्रांड्स गैजेट गेटवे में उपलब्ध हैं।
إرسال تعليق