10 मीनट की फिल्म में दिखाया एक कड़वा सच
चंडीगढ़ 21 अप्रैल : आजकल हमारे देश में बहुत कुछ हो रहा है जो कुछ लोग कई छोटी बड़ी फिल्मों के ज़रिये दर्शकों तक पहुँचाने की कोशिश कर चुके हैं | कुछ कड़वे सच दर्शकों के सामने रखे गए हैं जैसे नशा, भ्रष्टाचार इत्यादि | ऐसा ही एक हमारे देश का बहुत बड़ा कड़वा सच है हमारे किसानभाइयों द्वारा की जा रही आत्महत्याएं ! ये एक बहुत हे संगीन मुद्दा है जिस को हल करने के लिए बहुत से लोगों ने दावे किए पर कोई भी कुछ नहीं कर पाया और आज भी हमारे किसान भाई आत्महत्या कर रहे हैं |
"पाली” एक शार्ट फिल्म है जो की बनवैत व् दारा फिल्म्स एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी है | ये फिल्म हमारे को इस सच्चाई से रूबरू करवाएगी कि ऐसी क्या मजबूरी है जो किसान भाइयों को आत्महत्या करने पर मजबूर करती है | असल में कड़वी सच्चाई को दर्शाती है यह फिल्म | फिल्म के निर्देशक है मोहित बनवैत जो की इस फिल्म से अपना निर्देशन का डेब्यू कर रहे हैं इस से पहले मोहित एक पंजाबी फिल्म "वन्स अप्पन अ टाइम इन अमृतसर” के निर्माण कर चुके हैं | अब हम उन्हें एक निर्देशक के रूप में भी देखेंगे और "पाली” के निर्माता है मनी धालीवाल जो "दुल्ला भट्टी” के भी निर्माता रह चुके हैं |

निर्माता मनी ने बताया, "जब मोहित ने मुझे ये कहानी सुनाई तो मैंने तुरंत हाँ कर दी क्यों की ये एक ऐसा मुद्दा है जिस को सामने लेके आना बहुत ज़रूरी है". फिल्म की लीड एक्ट्रेस तन्वी नेगी ने बोला, "ऐसी फिल्म में काम करने का मौका मिला जो समाज का एक कड़वा सच है. ये फिल्म बहुत ही इमोशनल फिल्म है".
Post a Comment