चंडीगढ़, 24 अप्रैल: स्पेशल बच्चों के कल्याण के लिए जारी अपने प्रयासों को आगे बढ़ाते हुए शहर स्थित एनजीओ एम्पॉवर-जॉय ने आज सेक्टर 35 स्थित एक होटल में  ‘एम्पॉवर-दीवा पेजेंट’ के प्री-शो का आयोजन किया। फाइनल शो, जो कि स्पेशल बच्चों के लिए फंड जुटाने का प्रयास है, 26 अप्रैल को होटल हयात रीजेंसी, चंडीगढ़ में आयोजित किया जाएगा। 

प्री-शो के दौरान 25 प्रतिभागी मॉडल्स ने हिस्सा लिया, जिनमें नीलम गर्ग, मिसेज इंडिया वल्र्डवाइड में बॉडी ब्यूटीफुल की विजेता रॉकी तापिया, कोरियोग्राफर पल्लवी सोढ़ी, मिसेज इंडिया स्पलेंडिड स्टार और पूजा वाही, मिसेज इंडिया फोटोजेनिक फेस ने रैम्प वॉक में हिस्सा लिया। 

प्री-शो के दौरान टेलेंट, क्रिएटिव और पर्सनेल्टी राउंड्स के अलावा स्किन और हेयर को विशेषज्ञों के एक पैनल ने जज किया, जिनमें डॉ.नीतू नरूला और डॉ.सोनिका कृष्ण, दोनों हेयर एंड स्किन विशेषज्ञ, जस.के.शाम, अंतरराष्ट्रीय डांस ट्रेनर और कोरियोग्राफर, संजना, गोल्ड मेडलिस्ट और जानी मानी डांसर एवं कोरियोग्राफर, दोनों टेलेंट विशेषज्ञ, आरती मेहता, स्माइलिंग वॉल्स से और नीपा अरोड़ा और मोनिका सिंघल, संस्थापक, एसिप्रेरेशन क्लब, क्रिएटिव विशेषज्ञ के तौर पर शामिल हुए। गार्गी दुग्गल, मिसेज इंडिया एलीगेंट ग्लेडरेग्स विजेता, पर्सनेल्टी विशेषज्ञ और डॉ.सोनिका कृष्ण, आयुर्वेद विशेषज्ञ और आयुर्वेद पर सर्वाधिक बिकने वाली कई किताबों की लेखिका भी पैनल में शामिल हुए। 

पर्सनेल्टी डेवलपमेंट और ग्रूमिंग शो को मोहिनी ग्रेवाल, सहोता हॉलिएस्टिक लाइफस्टाइल द्वारा किया गया। 

मुख्य शो के दौरान 10 प्रमुख महिला अचीवर्स को सम्मानित किया जाएगा, जिन्होंने सामाजिक तौर पर प्रभाव डालने वाले सफल प्रयास किए हैं। शो में 3 प्रमुख खिताब, 10 उप-खिताब और 3 उप-मुकाबलों के विजेताओं को चुना जाएगा। 

एम्पॉवर की सह-संस्थापक भारती कपूर और शर्मिता भिंडर ने कहा कि ये शो शरीर की सुंदरता का शो नहीं है बल्कि एक ऐसे रियल पर्सन की तलाश है जो कि सौम्य और खूबसूरत है। ये खूबसूरती और समझदारी का प्रतीक होगा। हम चाहते हैं कि हमारी एम्पॉवर दीवा एक ऐसा व्यक्तित्व हो, जो कि सौम्य, शालीन, खूबसूरत, अद्वितीय और भविष्य में विशेष बच्चों के लिए दिल से काम करने की इच्छुक हो। 

उन्होंने बताया कि हम एक ऐसा एकीकृत स्कूल बनाने की योजना बना रहे हैं, जिसमें सामान्य और विशेष बच्चे हों और ये भारत में एकमात्र ऐसा स्कूल होगा, एक कॉलेज के साथ। हम प्रत्येक मानव की क्षमताओं के बारे में बात करना चाहते हैं और इस बात पर ध्यान केन्द्रित कर रहे हैं कि अधिक से अधिक बच्चे इसमें हिस्सा लें और हम उन्हें एक बड़ा मंच प्रदान करना चाहते हैं।

इस दौरान ये भी उल्लेखनीय है कि शो के मुख्य प्रायोजक हयात रीजेंसी, हॉसपेटिलिटी पार्टनर, एफिनिटी सैलून स्टाइलिंग पार्टनर के तौर पर, आरूस डिजाइल पार्टनर और एक ज्वैल्स-ज्वैलरी डिजाइन पार्टनर हैं। वहीं अन्य प्रायोजकों में अकास, सुप्रिया मेकओवर्स, किट्टी बी, रनवे एमसी, पॉलिश रेणूजास और माया पैलेस शामिल हैं। गिफ्टिंग पाटर्नर्स स्काईलाइंस और ओमिका क्रिएशंस हैं। 

Post a Comment

أحدث أقدم