सेलीब्स के वस्त्र डिजाइन करने वाले डिजाइनर भी ले रहे हैं भाग
पाकिस्तानी फूड कोर्ट में लगी लोगों की भीड़
चंडीगढ़,9 अप्रैल,2017: ग्लोबल फैशन - लाइफस्टाइल एंड होम डेकोर एक्जीबिशन’ चंडीगढ़ के सेक्टर 35 स्थितकिसान भवन में शुरू हो चुकी है, जिसमें भारतीय डिजाइनरों के अलावा कई सारे पाकिस्तानी व थाई डिजाइनर भीहिस्सा ले रहे हैं। सोमवार, 10 अप्रैल तक च
लने इस प्रदर्शनी के पहले दिन एक स्टाइलिश फैशन शो आयोजित कियागया जिसमें कई उभरते डिजाइनरों की पोशाकें प्रदर्शित की गयीं। फैशन जगत की जानी-मानी कोरियोग्राफर सुश्रीनीलम गर्ग ने इस शो को कोरियोग्राफ किया था। चार-दिवसीय इस नयी फैशन व ट्रेंड के शोकेस में कपड़े, एक्सेसरीजऔर घरेलू सज्जा की वस्तुएं प्रदर्शित की जा रही हैं। अफगानिस्तान के स्टॉल भी यहां मौजूद हैं।
‘ग्लोबल फैशन’ नामक यह प्रदर्शनी जिन तीन महिला उद्यमियों के दिमाग की उपज है, वे हैं- अमनप्रीत कौर, मितालीऔर रोनिका। इन्होंने अपने ‘प्लानिंग गुरूज बाइ सुहानी’ बैनर तले इसका आयोजन किया है। अमनप्रीत ने बताया, ‘प्रदर्शनी की सबसे खास बात तो यहां पाकिस्तानी स्टॉल्स की उपस्थिति है। हमने इस प्रदर्शनी को सांस्कृतिक तौर परसमृद्ध किया है और यहां पाकिस्तान का एक फूड कोर्ट भी लगाया है, जहां सरहद पार के लजीज व्यंजनों का स्वाद चखाजा सकता है। एक स्टॉल पर तो थाई आइसक्रीम का लुत्फ भी लिया जा सकता है।’
भारतीय डिजाइनर भी अपने आप में खास हैं। सह-आयोजक व फैशन डिजाइनर, सुश्री मिताली ने बताया, ‘ट्राइसिटी,रीजन व देशों के कई हिस्सों के डिजाइनर यहां भाग ले रहे हैं, लेकिन एक महत्वपूर्ण आकर्षण हैं क्रोशेट विशेषज्ञ, पालीवराइच। क्रोशेट एक प्राचीन कला है, जो कपड़ों में एक खास चमक और अदा पैदा कर देती है। पाली वराइच एकसेलिब्रिटी डिजाइनर के रूप में भी पहचानी जाती हैं। इन्होंने काजोल, लारा दत्ता, फरीदा जलाल आदि कलाकारों केवस्त्र डिजाइन किये हैं और ये मुंबई के स्लम्स में गरीब महिलाओं की बेहतरी के लिए भी काम करती हैं।’
‘ग्लोबल फैशन’ में पाकिस्तानी, थाई व अफगानी कपड़ों की बहार है। ट्राइसिटी के फैशन पसंद करने वाले ग्राहकों केलिए हमजा, एचएमवाई और सुमाना एंटरप्राइजेज जैसे प्रदर्शक यहां पाकिस्तानी फैशन लेकर आये हैं। थाई वेस्टर्न नेयहां अपने देश के पश्चिमी लिबास पेश किये हैं, तो अनोंग फैशन एक्सेसरीज ने दिलकश थाई एक्सेसरीज की छटाबिखेरी है और अनोंग थाई सिल्क के स्टॉल पर खूबसूरत थाई सिल्क के वस्त्र प्रदर्शित हैं। सईद एंटरप्राइजेज के एकपाकिस्तानी शेफ ने यहां पाकिस्तानी फूड कोर्ट लगाया हुआ है। एक अफगानी व्यापारी ने काबुल से यहां आकर सूखेमेवों का स्टॉल लगाया है। भारतीय फैशन डिजाइनरों ने पारंपरिक भारतीय कशीदाकारी की छटा बिखेरी है। नजराना केपास लखनवी चिकन के
Post a Comment