चण्डीगढ़, 24 अप्रैल- हरियाणा के कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग द्वारा राज्य की स्वर्ण जयंती के अवसर पर 25 अप्रैल, 2017 को सायं 6.15 बजे सैक्टर-18, चण्डीगढ़ स्थित टैगोर थियेटर में एक मुशायरे का आयोजन किया जाएगा।  
विभाग की प्रधान सचिव डॉ. सुमिता मिश्रा ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि राज्यपाल प्रो. कप्तान सिंह सोलंकी इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि होंगे जबकि कला एवं सांस्कृतिक मामले विभाग की मंत्री श्रीमती कविता जैन बतौर विशिष्टï अतिथि शामिल होंगी।
उन्होंने बताया कि इस मुशायरे में हिंदी,उर्दू और पंजाबी के अज़ीम शायर व कवि शिरकत करेंगे, जिनमें श्री वसीम बरेलवी, श्री सुरजीत पात्तर, श्री कुंअर बेचैन, प्रो.नाशिर नकवी, श्री चन्द्र त्रिखा, सुश्री नसीम निकहत, श्री नफस अम्बालवी, सुश्री महक भारती, प्रो. जितेन्द्र श्रीवास्तव, श्री माधव कौशिक, श्री सुखविन्दर अमृत और श्री त्रिलोचन लोची शामिल हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post