‘मदर्स डे उत्सव
चंडीगढ़, 14 मई: ‘मदर्स डे’ के मौके पर मैक्स सुपर स्पैशिएलिटी हॉस्पिटल, मोहाली ने आज एकहोटल में ‘पैम्परिंग मदरहुड’ के उद्देश्य से इंफोटेनमेंट कार्निवाल आयोजित किया।
इस मौके पर एक हेल्थ अवेयरनेस टॉक, टेलेंट शो, इंटरएक्टिव सेशंस भी आयोजित किए गए। साथही एक शानदार ‘रैम्प वॉक’ आयोजित किया गया, जिसमें ट्र्राईसिटी से जल्द मां बनने वाले महिलाओंसे लेकर 2 साल से कम उम्र के बच्चों की माताओं ने हिस्सा लिया।
शो का स्टार और चीफ गेस्ट मन कौर रही, जो कि चंडीगढ़ की 101 साल की अंतरराष्ट्रीय स्तर परजानी मानी हस्ती हैं और हाल ही में ऑकलैंड में वल्र्ड मॉस्टर्स गेम्स में 100 मीटर स्प्रिंट में जीतहासिल करने के बाद वे ‘मिराकल मॉम फ्रॉम चंडीगढ़’ के तौर पर जानी जाने लगी हैं। इस जीत केसाथ उन्होंने काफी देर से शुरू हुए एथलेटिक कैरियर में 17वां गोल्ड मैडल जीता है।
अपने इस सफर के बारे में बताते हुए मन कौर ने बताया कि उन्होंने एथलेक्टिस में अपना कैरियरसिर्फ 8 साल पहले ही शुरू किया है, जब उनकी उम्र 93 साल थी। इससे पहले उन्हें खेलों का कोईअनुभव नहीं था और 8 साल पहले उनके बेटे ने उन्हें इंटरनेशनल मास्टर्स गेम्स सर्किट में मुकाबलाकरने के लिए साथ में शामिल होने के लिए सुझाव दिया।
इस मौके पर डॉ.सीमा शर्मा, एसोसिएट डायरेक्टर, गाइनोकोलॉजी ने कहा कि गर्भावस्था और बच्चेका जन्म, एक महिला की जिंदगी में सबसे चुनौतीपूर्ण समय होता है और इस दौरान उन्हें शारीरिक,भावनात्मक, मानसिक और प्रोफेशनल जिंदगी की चुनौतियों का सामना करना पड़ता है।
डॉ.शर्मा ने और जानकारी देते हुए कहा कि उन्होंने एक सोशल नेटवर्किंग ग्रुप, ‘बलेस्ड मॉम्स’ को भीशुरू किया है जो कि उन मां बनने वाली महिलाओं की मदद करता है जो कि बड़ी स्वास्थ्य समस्याओंका सामना कर रही हैं। इस समूह में 300 से अधिक माताएं पहले से ही शामिल हो चुकी हैं और येगर्भवती महिलाओं को अपनी गर्भावस्था और प्रसव के बाद हर तरह की जरूरी प्राप्त करने में मददकरता है।
इस ग्रुप में गाइनोकॉलोजिस्ट्स, चाइल्ड स्पेशलिस्ट्स, लेक्सेशन विशेषज्ञ, न्यूट्रीशिनिस्ट्स औरफिजियोथैरापिस्ट्स के साथ ही मदर्स भी शामिल हैं जो कि सप्ताह के सभी दिन 24 घंटे गर्भवतीमहिलाओं को अपने स्वास्थ्य और बच्चों को पालने के संबंध में विभिन्न समस्याओं का समाधानप्रदान करती हैं।
श्री संदीप डोगरा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष और जोनल हैड, मैक्स हॉस्पिटल्स, पंजाब ने कहा कि मैक्समहिलाओं के स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के लिए समर्पित है और हम जल्द मां बनने जा रहीमहिलाओं के लिए लगातार एंटेनटाल वर्कशॉप्स का आयोजन कर रहे हैं ताकि सुरक्षित मातृत्व कोप्रोत्साहित किया जा सके।
इस दौरान कार्यक्रम की शुरुआत कुछ जानी मानी महिला हस्तियों को सम्मानित करने हुई, जिनमेंउद्यमी और टीवी और फिल्मों के लिए लिखने वाली कहानीकार और लेखिका दिव्या खेड़ा प्रमुख हैं।दिव्या, एक छोटे शहर से आती हैं और 3 बच्चों की मां होने के बावजूद उन्होंने अपने आप कोस्थापित किया और सम्मान हासिल किया।
रिंकू मलिक, कोरियोग्राफर और डायरेक्टर रिदम डांस एकेडमी और अंजु शर्मा, मैक्स मॉमप्रतियोगिता की विजेता, दोनों युवा मदर्स ने इस मौके पर अपनी प्रस्तुतियों से दर्शकों को रोमांचितकिया।
Post a Comment