मदर्स-डे की धूम,
Chandigarh 20th May 2017 :
ऐन जी ओ सच फाउंडेशन के कार्यक्रम में मुख्य मेहमान रहे चंडीगढ़ पुलिस के एस एस पी ईश सिंघल व् खास मेहमान रहीं मेयर आशा जैस्वाल तथा हॉलीवुड एक्ट्रेस शिवानी सैनी
चंडीगढ़ |13 मई चंडीगढ़ के सेक्टर-46 स्थित सरकारी कालेज के ऑडिटोरियम में सच फाउंडेशन द्वारा आयोजित मदर्स-डे पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान पूरा माहौल मां की ममता और प्यार के रंग में रंगा नज़र रहा था। इस मौके पर सच फाउंडेशन के स्टूडेंट्स ने एक्टिंग, डांस तथा ममता से भरे एक नाटक जैसे विभिन्न कार्यक्रम पेश किए। कार्यक्रम की शुरूआत में स्टूडेंट्स ने विभिन्न गीतों पर डांस किया। इस दौरान कई मनोरंजक खेलों का आयोजन भी किया गया ;
इस मौके पर सच फाउंडेशन की संस्थापक सुनीता शर्मा ने कहा ,हमारी कोशिश ये थी की घरों में काम करने वाली सेविकाएं भी कम से कम एक दिन महारानियों सा महसूस करें ,इसीलिए हमने इनको आज काम से छुट्टी दिलाकर इतराते हुए अपने बच्चों के साथ महारानियों की तरह रैंप पर पेशकश दे समारोह का आनंद लेने का मौका दिया है ;आज इन माताओं के साथ फैशन शो की शो स्टॉप्पर बनीं हॉलीवुड / बॉलीवुड की अभिनेत्री शिवानी सैनी , जब रैंप वाक के आखिरी राउंड में शिवानी ने सभी गृह सेविकाओं के साथ स्टेज पे परफॉरमेंस दी तो सेविकाओं को महसूस हो रहा था की वो भी प्रोफेशनल मॉडल्स ही हैं ; इस अवसर पर बेटी पढ़ाओ - बेटी बचाओ के सन्देश पर कई कार्यक्रम हुए हैं जिसमें छोटे-छोटे स्टूडेंट्स के साथ के साथ उनकी मम्मियों ने भी हिस्सा लिया। इस मौके पर रैंप वॉक कंपीटिशन के दौरान गृह सेविकाओं /मम्मियों ने अपने बच्चों के साथ रैंप वॉक किया।इस मौके पर सच फाउंडेशन के यू ट्यूब चैनल भी लांच किया गया , इस मौके पर पंचकूला डिस्ट्रिक्ट के लाइंस क्लब के गवर्नर्स ने भी शिरकत की
Post a Comment