चंडीगढ़ 14th June 2017 : कबीर जयंती महोत्सव मनाने हेतु सद्गुरू कबीर महासभा चंडीगढ़ व धानक महासभा चंडीगढ़ की भिन्न भिन्न इकाइयों के अतिरिक्त चंडीगढ़ में कई अन्य जगहों पर कई प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। 18 जून को कबीर जयंती महोत्सव का सम्पन्नता समारोह गुरुद्वारा श्री रविदास सै. 30 में धूमधाम से मनाया जाएगा।

सद्गुरू कबीर महासभा चंडीगढ़ व धानक महासभा चंडीगढ़ के महासचिव मदन सिंह गतौली ने जानकारी देते हुए बताया कि कबीर जयंती महोत्सव के उपलक्ष्य में 8 जून से लेकर चंडीगढ़ में रोजाना विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है जैसे  विशाल शोभा यात्रा, विशाल संत समागम, संगोष्ठी, छबीलें व लंगर आदि का आयोजन किया गया था । उन्होंने बताया कि कबीर जयंती समागम के दौरान श्री मति किरण खैर सांसद बतौर मुख्य अतिथि एवं अमरजीत सिंह ओएसडी मुख्यमंत्री हरियाणा बतौर विशिष्ट अतिथि उपस्थित थे ।
सभा के महासचिव के अनुसार शोभा यात्रा का शुभारंभ चंडीगढ़ की महापौर आशा जसवाल द्वारा कबीर मंदिर कालोनी न. 4 से किया गया और यह शोभा यात्रा झाँकियों बैंड बाजोँ व अमन शांति का प्रतीक लेकर सै. 29, 30, 20, 21, 22, 23, 24, 25 होते हुए कबीर मंदिर डडू माजरा में सम्पन्न हुई। उन्होंने बताया कि इस मौके पर चंडीगढ़ के पार्षद सतप्रकाश अग्रवाल, सभा के अध्यक्ष जोरा सिंह, उपाध्यक्षा फरमिला, प्रधान शीला फूल सिंह के अतिरिक्त धानक समाज व कबीर पंथी समाज के विशिष्ट व्यक्ति प्रो. जय नारायण, कर्मबीर सिंह, राजाराम नागर, टेक राम बागड़ी, मनोज कुमार, प्रताप सिंह, ग्यानी राम, गजे सिंह, दया सिंह सरोहा, रणबीर सोलंकी, संजीव कुमार लडवाल, विरेंद्र डाबला, रामपाल बूमरा, सुरजीत फौजी, अशोक कुमार, सोमबीर कायत, प्रमोद भसोड़ आदि समाज के बुद्धिजीवी मौजूद थे।

Post a Comment

أحدث أقدم