चंडीगढ़, 20 जून, 2017: माइक्रोसॉफ्ट इंडिया ने चंडीगढ़ स्थित छोटे और मध्यम व्यवसायों (एसएमबी) के लिए नए समाधान कोप्रदर्शित किया जो कि व्यवसाय की महत्वपूर्ण जरूरतों को पूरा करने के साथ ही उन्हें और अधिक उत्पादक बनने के लिए सक्षम बनासकें। आधुनिक क्लाउड प्रौद्योगिकियों का उपयोग करते हुए, शहर स्थित उद्यमों ‘‘एक्सलपेट लैब्स’’ और ‘‘केएस हार्बर टेक्नोलॉजीज’’ने अपने व्यवसायों को बदलते हुए अपने ग्राहकों को बेहतर अंदाज और कार्यकुशलता को बढ़ाते हुए बेहतर सेवाएं प्रदान करने में सक्षमबनाया है।
जिनोव अध्ययन के अनुसार, वर्ष 2020 तक क्लाउड सेवाओं पर खर्च 10 अरब डॉलर से अधिक होने की संभावना है। छोटे और मध्यमव्यवसाय इस बढ़ी हुई मांग के प्रमुख संचालकों में से एक होंगे क्योंकि कारोबारों को क्लाउड की क्षमताओं की संभावनाओं को समझ लियाहै। उन्हें पता है कि इससे परिसर में हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर इंफ्रास्ट्रक्चर के प्रबंधन और रखरखाव पर भी सकारात्मक प्रभाव पड़ता है।एक्सलपेट लैब्स, एक एक बौद्धिक संपदा और इनोवेशन सपोर्ट सेवाएं प्रदान करने में माइक्रोसॉफ्ट एपीआई का उपयोग करती है जैसे किट्रांसलेटर टेक्सट एपीआई और क्लाउड समाधान, ताकि मौजूदा शोधकर्ताओं द्वारा मौजूदा डेटा के निरंतर जारी प्रवाह के बीच समझदारीभरी अंतर्दृष्टि अधिक कुशलता से उत्पन्न कर सकें। इस एकीकरण के साथ, कंपनी जापानी, चीनी और ताइवान जैसे भाषाओं में अपनेउत्पाद के मूल भाषा संस्करणों को अनुसंधान और विश्लेषण को सक्षम करने में सक्षम बना रही है। इसी तरह, माइक्रोसॉफ्ट एजूर कोअपनाते हुए केएस हार्बर टेक्नोलॉजीज अपने 80 प्रतिशत ग्राहक अपने साथ बनाए रखने में सफल रही है और ग्राहकों से संतुष्टि के पैमानेपर 100 प्रतिशत अंक हासिल कर सकती है। प्री-एम्प्टीव लोड और लागत कैलकुलेटर का उपयोग करते हुए कंपनी ग्राहकों के संभावितट्रैफिक के आधार पर कंप्यूटिंग जरूरतों का अनुमान लगाने में सक्षम है।
इस मौके पर मनीष शर्मा, लीड, एसएमबी बिजनेस, माइक्रोसॉफ्ट इंडिया ने बताया कि ‘‘चंडीगढ़ भारत में एसएमबी के लिए सबसे बड़ेबाजारों में से एक है। यह देखना काफी उत्साहजनक है कि हमारे विश्वसनीय क्लाउड प्रिंसिपल्स को एक्सएलसेट लैब्स और केएस हार्बरटेक्नोलॉजीज जैसे उद्यम उपयोग में ला रहे हैं और इनकी मदद से वे अपने ग्राहकों को अधिक कुशलता से अपने साथ जोड़े रख रहे हैं,अपने कारोबार को बदल रहे हैं और नए बाजारों तक पहुंच बढ़ा रहे हैं।’’
उन्होंने आगे कहा कि ‘‘क्लाउड प्रौद्योगिकियों को अपनाने से हमारे एसएमबी ग्राहकों के लिए नए अवसरों की दुनिया खुलती है। क्लाउडकी मदद से वे आखिरी सिरे पर मौजूद ग्राहकों को बेहतरीन क्लाउड सर्विसेज की पेशकश कर सकते हैं। क्लाउड टेक्नोलॉजीज हमारीएसएमबी इकोसिस्टम को सक्षम बनाते हुए उन्हें नए बिजनेस मॉडल का उपयोग करने की कोशिश करने में सक्षम बना रहे हैं और इनमॉडल्स में जरूरी बदलावों को भी काफी कम लागत पर पूरा किया जाता है। हमारी प्रौद्योगिकियों के समर्थन से, हम एसएमबीइकोसिस्टम को अपने व्यवसाय को बढ़ाने और अपने व्यावसायिक उद्देश्यों को हासिल करने का अवसर देने में सक्षम हैं।’’
माइक्रोसॉफ्ट की आसानी से एकीकृत होने वाली और उच्चस्तरीय प्रौद्योगिकियों ने कारोबारों को इन समाधानों को पहले से कहीं ज्यादातेजी से लागू करने और स्केलेबिलिटी हासिल करने में सक्षम बनाया है। इस कदम के परिणामस्वरूप कंपनियों को अपने ग्राहक अपनेसाथ बनाए रखने और तेजी से बाजार में पहुंचने में सक्षम बनाया है।
إرسال تعليق