· शहीदों के परिवारों के लिए कल्याणकारी योजनाओं शुरू किये जाने की मांग
· शहीदों की विधवाओं को समाज में पुनर्वासित किए जाने पर भी की गयी चर्चा
चंडीगढ़:( ) एक्स सर्विसमैन मूवमेंट पंजाब की ओर से आज एक सेमिनार कम ब्रैनस्टोर्मिंग सेशन का आयोजनकिया गया। चंडीगढ़ प्रेस क्लब में आयोजित इस सेमिनार में डिफेन्स में कार्यरत और सेवानिर्वत कर्मियों से सम्बंधित विभिन्न मुद्दों परचर्चा की गयी।
मूवमेंट के प्रवक्ता कर्नल एम् एस बाजवा के अनुसार सेमिनार में शहीद के परिवारों, उनकी विधवाओं के लिए समाज मेंपुनर्वासित करवाना और उनके लिए कल्याणकारी योजनाओं की शुरुआत करवाए जाने पर भी गहनता से विचार विमर्श किया गया ।इसके अलावा वन रैंक वन प्रमोशन के स्टेटस के साथ साथ एक्स सर्विसमैन की यूनिटी और उनकी तरक्की के लिए रोड मैप तैयार कियेजाने पर भी सेमीनार में चर्चा की गयी।
सेमिनार में इन मुद्दों पर गहरी समझ और ज्ञान रखने वाले विशेषज्ञ एक्स सर्विसमैन वक्ताओं को आमंत्रित किया गया था। ओपन हाउस सेशन कम पैनल डिस्कशन के दौरान किसी भी एक्स सर्विसमैन को सम्बंधित मुद्दों पर अपने विचार रखने की भीअनुमति दी गयी थी।
Post a Comment