बॉक्सिंग पे आधारित फिल्म "किरदार--सरदार" जल्द ही बनेगी सिनेमा घरों का श्रृंगार

चंडीगढ़ 23 सितंबर ( ) बीते कुछ समय में पंजाबी सिनेमा को बहुत सरे नए विषयों वाली फिल्मों का साथ मिला है. ऐसे ही दौर में हैप्पस म्यूज़िक इन एसोसिएशन विद ओहरी प्रोडक्शन अपनी फिल्म "किरदार--सरदार" ले के रहे हैं. निर्देशक जतिंदर सिंह जीतू के निर्देशन में बनी इस फिल्म की प्रमोशन अब ज़ोरो शोरों से शुरू है और 29 सितंबर को सिनेमा के द्वारा दर्शकों से रूबरू होगी. टीम प्रमोशन के लिए पहुंची शहर में. फिल्म हैप्पस म्यूज़िक इन एसोसिएशन विद ओहरी प्रोडक्शन की हैं और इस के निर्माता है हैप्पस म्यूज़िक व् जसविंदर कौर.
फिल्म में मुख्य भूमिका निभाई हैं  नव बाजवा, नेहा पवार, के ऐस मक्खन, रज़ा मुराद, डॉली बिंद्रा, राणा जंग बहादुर, गुरप्रीत कौर चड्डा, बरिंदर धपई, सुविधा दुग्गल, महाबीर भुल्लर, तेहलप्रीत सिंह, राज हुंदल, हरप्रीत सिंह खेड़ा, जसवंत सिंह जस व् अमरीक रंधावा ने.
इस सम्बन्धी निर्देशक जतिंदर सिंह जीतू ने कहा, "फिल्म एक्शन, इमोशन व् ड्रामा से भरपूर व् कुछ धार्मिक दिल को छूने वाले पहलु

ओं से भी मुखातिब करवाती है. फिल्म की कहानी भी उन्ही की लिखी हुई है. उन्होंने ने बताया के फिल्म का स्क्रीनप्ले व् डायलॉग्स कुदरत पाल ने लिखे हैं.
इस मौके पे लीड एक्टर नव बाजवा ने कहा, "इस फिल्म  में काम कर के और बहुत ही सक्षम टीम के साथ कर के मैं बहुत ही उत्साहित व् खुश हूँ, और इस फिल्म की सफलता की मुझे पूरी उम्मीद है. उन्होंने आगे कहा के इस की कहानी में एक्शन ड्रामा तो है लेकिन ये फिल्म एक सामाजिक सन्देश भी देगी".
फिल्म की लीड एक्ट्रेस ने कहा, "हम फिल्म की कहानी के बारे में फ़िलहाल ज्यादा कुछ तो नहीं बता सकते पर ये ज़रूर कहूँगी के ये फिल्म पंजाबी इंडस्ट्री में अपनी एक छाप ज़रूर छोड़ेगी और मुझे ख़ुशी है के मैं इस फिल्म का एक एहम हिस्सा हूँ".
निर्माता जसविंदर कौर, गोपी पन्नू, बलवीर कौर, सह-निर्माता गुरप्रीत चड्डा ने कहा, "इतनी टैलेंटेड टीम के साथ काम कर के हमारे को बहुत ही ख़ुशी है और हम चाहते हैं के इस का सामाजिक सन्देश हमारे दर्शकों तक ज़रूर पहुंचे और आगे कहा के इस फिल्म का संगीत भी इस की एक यूएसपी है.
फिल्म में अलग अलग तरह के पांच गाने हैं. गायकों की सूची में  नछत्तर गिल, नूरां सिस्टर्ज, हर्षदीप कौर, लैहंबर हुस्सैनपुरी, गुलरेज़ अख्तर व् अभिषेक शामिल हैं. गानों को लिखा है विक्रमजीत, बल बुटाले वाला, याकूब व् मनप्रीत टिवाणा ने.

फिल्म को  अमृतसर ब्यास, जालंधर, जगराओं, शिमला, चंडीगढ़, चहल (हिमाचल प्रदेश) में शूट किया गया है और ये 29 सितंबर 2017 को रिलीज़ होने जा रही है.

Post a Comment

Previous Post Next Post