चण्डीगढ़, 23 अक्तूबर- हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री ओम प्रकाश धनखड़ ने कहा कि सरकार किसानों के बाजरे का एक-एक दाने की खरीद करेगी और अब तक 19,656 मीट्रिक टन बाजरे की खरीद की जा चुकी है जबकि गत वर्ष 6300 मीट्रिक टन बाजरे की खरीद की गई थी तथा वर्ष 2014-15 के दौरान पांच हजार से अधिक मीट्रिक टन बाजरे की खरीद की गई थी। श्री धनखड़ ने दावा किया कि पिछले तीन वर्षों में हरियाणा ने किसान हित में देश के 28 राज्यों की तुलना में बेहतर से बेहतर कार्य किये हैं। कांग्रेस के दस व इनेलो के साढ़े पांच वर्षों के सरकारों के कार्यकालों की तुलना में वर्तमान सरकार ने पिछले तीन वर्षों के कार्यकाल में किसानों के लिए बेहतरीन फैसले लिए हैं। 
श्री धनखड़ आज यहां हरियाणा विधान सभा सत्र के पहले दिन बाजरे की खरीद पर विपक्ष के नेता श्री अभय सिंह चौटाला द्वारा उठाए गए एक प्रश्न के उत्तर में सदन में बोल रहे थे। उन्होंने सदन को आश्वासन दिया कि पराली के समाधान सहित हम चरणबद्ध तरीके से किसान को समृद्ध बनाने के प्रति संवेदनशील हैं। 

Post a Comment

Previous Post Next Post