चंडीगढ़ एसडी कॉलेज में एनएसएस के सेमिनार में सैंकड़ों छात्रों को किया वीरेश शांडिल्य ने संबोधित 

चंडीगढ़-स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत अभियान को देश की युवा पीढ़ी चाहे तो जनांदोलन बना सकती है जब इस देश में अरविन्द केजरीवाल को युवा पीढ़ी देश की राजधानी का मुख्यमंत्री बना सकती है तो देश में युवा पीढ़ी सफाई अभियान को भी जनांदोलन बनाकर स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत अभियान को पूरे विश्व में एक पहचान दे सकती है l उपरोक्त शब्द आज चंडीगढ़ के एसडी कॉलेज में एनएसएस के सेमिनार में सैंकड़ों छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कार्यक्रम में मुख्यतिथि के रूप में पहुंचे आवाज़-ए-हिंदुस्तान के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं श्री हिन्दू तख़्त के राष्ट्रीय प्रचारक वीरेश शांडिल्य ने कहे l शांडिल्य का कॉलेज में पहुँचने पर एनएसएस के कार्यक्रम आयोजक डॉ. देवी सिंह व डॉ. मन्नीप्रति व कॉलेज के छात्रों ने किया जोरदार स्वागत किया l शांडिल्य ने अपने संबोधन में कहा की युवा देश की रीढ़ की हड्डी है व युवा देश का भविष्य है युवा एक क्रांति व चिंगारी का नाम है उन्होंने कहाँ इतिहास इस बात का गवाह है की भगत सिंह ने 23 साल की उम्र में फांसी के फंदे को चूमकर देश के युवाओं को आज़ादी की लड़ाई से जोड़ा था और अंग्रेजी हुकुमत की जडें हिला दी थी l उन्होंने कहा देश के राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की सोच थी स्वच्छ भारत और उनकी सोच पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस मुहिम को जनांदोलन बनाने को लेकर प्रयासरत है और यह भी ख़ुशी की बात है की बापू भी गुजरात के थे और मोदी भी गुजरात के है l शांडिल्य ने कहा जैसे पृथ्वी,गगन सत्य है जैसे सूरज,चाँद,तारे सत्य है इसी तरह स्वच्छ भारत व स्वस्थ भारत एक नारा नहीं एक प्राकृतिक सत्य है यदि हम निरोग होंगे हमारा आसपास स्वच्छ होगा तो हम स्वच्छ होंगे l शांडिल्य ने कहा जब हम घर से निकलते है तो नहा-धोकर तैयार होकर निकलते है यही व्यवस्था हमें अपने घर से लेकर मोहल्ले,शहर,जिला,प्रदेश व पूरे देश के प्रति रखनी चाहिए l साथ ही उन्होंने देश के डॉक्टरों से अपील की वह अपने अस्पतालों का वेस्ट सडकों पर ना गिराए क्योंकि उसमें हानिकारक कीटाणु होते है जो स्वच्छ पर्यावरण को खराब करता है व कई बिमारियों को जन्म देता है l वही शांडिल्य ने कहा की एसडी कॉलेज का नाम पूरे देश में है स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत अभियान एक अहम सोच है और अगर चंडीगढ़ से इसकी शुरुआत होगी तो आवाज़-ए-हिंदुस्तान भी इस मुहीम में जुड़कर लोगों को जागरूक कर एक कारवाँ तैयार करेगा l इस मौके पर कुलवंत सिंह मानकपुर,जसमीत जस्सी,रविकांत शर्मा,राममेहर शर्मा,विक्की,शिवरंजन,लखविन्द्र साधापुर आदि मौजूद थे l 

इस अवसर पर डॉ देवी सिंह व डॉ मनीवृति ने वीरेश शांडिल्य को सम्मानित भी किया व कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने शांडिल्य का जोरदार स्वागत किया व उनके साथ उनकी आतंकवाद के खिलाफ मुहीम में जुड़ने का भी संकल्प लिया l वही वीरेश शांडिल्य ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांग की यदि मोदी चाहते है की देश में भ्रूण हत्या न हो तो उन्ही इसके लिए ब्रांड अम्बेसडरों की जरूरत नहीं बल्कि इसके लिए मोदी देश की बेटी की शिक्षा मुफ्त करने के लिए संसद में बिल लेकर आये की देश की बेटी जहाँ तक पढना चाहे वह डॉक्टर,इंजीनियर,वकील,जज उसकी तमाम शिक्षा का खर्च केंद्र सरकार करें उस दिन से भ्रूण हत्या बंद होनी चाहिए l 

Post a Comment

أحدث أقدم