चण्डीगढ़:
इंडियन नेशनल ट्रेड यूनियन कांग्रेस आने वाले दिनों में मजदूरों के हितों के लिए संसद का घेराव करेगी।जिसमे देशभर से लाखों की तादाद मैं मज़दूर शामिल होंगे। ये विरोध प्रदर्शन जी एस टी के विरोध में होगा। ये कहना है इंटक के नेशनल प्रेजिडेंट दिनेश शर्मा सुंदरियाल का।
आज चंडीगढ़ में आयोजित पत्रकार वार्ता में दिनेश शर्मा सुंदरियाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के लोगो को धोखा दिया है। यहाँ एक तरफ वो देश के मजदूरों को दबाने की कोशिश कर रहे है। वही वो रामदेव और अडानी और विजय माल्या जैसो को बड़ा व्यापारिक फायदा पहुंचाने में लगे है। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी देश का सबसे झूठा प्रधानमंत्री है। कांग्रेस सरकार के कार्यकाल के दौरान शुरू हुए कामो को अमलीजामा पहना कर ही झूठी वाहवाही लूट रहे है। उन्होंने कहा कि संसद भवन का घेराव करने से पहले एक रणनीति तैयार की जाएगी। उसी अनुसार 10 दिसम्बर से पहले पहले संसद भवन का घेराव किया जाएगा। आवश्यकता पड़ने पर प्रधानमंत्री आवास का भी घेराव किया जाएगा।
वही इंटक की पंजाब इकाई के नवनियुक्त प्रधान हरकिशनजीत सिंह ने कहा कि पंजाब के मजदूरों को उनका हक़ दिलाना उनकी प्राथमिकता है। जिसे दिलाने में वो पार्टी के नेशनल प्रेजिडेंट दिनेश शर्मा का पूरा साथ देंगे।
इस अवसर पर इंटक चंडीगढ़ इकाई के अध्यक्ष विजय मल्होत्रा, पंजाब युथ विंग इकाई के प्रधान धीरज वैद, मालवा जोन के प्रेजिडेंट जोगिंदर सिंह टाइगर, ज़िला लुधियाना के प्रेजिडेंट प्रदीप अग्रवाल, राष्ट्रीय सचिव सतीश कुमार, राष्ट्रीय महासचिव ऋषिकेश वर्मा, ज़िला अमृतसरसे युथ प्रेजिडेंट हरमन बाठ सहित रवि पठानिया, जसनीत सिंह और प्रभजोत सिंह भी उपस्थित थे।
Post a Comment