हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने आज गुरुग्राम में मीडिया प्रतिनिधियों द्वारा क्लीनिकल एस्टेबलिशमेंट एक्ट को लेकर पूछे जाने पर कहा कि इसके लिए आगामी वीरवार को मीटिंग होनी है जिसमें फैसला लिया जाएगा। उन्होंने आज गुरुग्राम में मीडिया प्रतिनिधियों द्वारा चिंतन शिविर के बारे में पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए कहा कि ‘आप भी आइये, विपक्ष भी आए, हम सभी को साथ लेकर चिंतन करेंगे’।
मीडिया प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री से पूछा था कि विपक्ष के नेता 15 से 17 दिसंबर तक किए जा रहे भाजपा सरकार के चिंतन शिविर पर सवाल उठा रहे हैं। इस सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने उपरोक्त उत्तर दिया। जब उनसे पूछा गया कि इस शिविर में जाने के लिए कुछ वरिष्ठ अधिकारियों ने असमर्थता जाहिर की है जिस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि कुछ अधिकारियों ने अपना पहले से कार्यक्रम तय कर रखा है, किसी के परिवार में विवाह का कार्यक्रम है तो किसी के कोई अन्य कार्यक्रम है। उन्होंने कहा कि हम मानवता के आधार पर सोचते हैं और किसी को यदि जरूरी काम है तो उसे छूट भी देनी पड़ती है।
उकलाना मामले के बारे में पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ने इस घटना की निंदा की और कहा कि हम चाहते है कि दोषी को कठोर सजा मिले। इस मामले में छानबीन चल रही है और जल्दबाजी की बजाय वास्तविक दोषी तक पहुंचने की पुरजोर कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा मामले की गहनता से जांच की जा रही है।
Post a Comment