गायकी शौंक नहीं मेरा पेशन है- आरिव गिल
अपने जन्म दिन पर लंाच किया अपना पहला पंजाबी गीत -तूं मिलिया-
Chandigarh :( Parvesh Kumar ) गायकी एक ऐसा क्षेत्र है जिसमें उम्र व सरहद कभी भी रुकावट नहीं बन सकती। गायकी मेरा शौंक नहीं मेरा जनून है। यह कहना है यूएस से पंजाब में अपने नए सिंगल टै्रक को लांच करने पहुंचे आरिव गिल का। लेकिन इस सिंगल ट्रैक के जरिये दोबारा से अश्लीलता को पेश करने की कोशिश भी पुरजोर की है जबकि इस प्रकार के अश्लील विडिओ या गाने पंजाब की जनता ने करीबन पांच सात सालों से नकार रखा है । काबिले जिक्र है कि आरिव पंजाब के मोगा में पले बढ़े हैं परन्तु
पिछले काफी अर्से से यूएस में कार्य कर रहे हैं।
चंडीगढ़ प्रेस क्लब में आयोजित एक प्रेस कांफ्रेंस में अपने जन्म दिन का केक काटते हुए आरिव ने अपना पहला पंजागी सिंगल टै्रक -तूं मिलिया- भी रिलीज किया। इस अवसर पर उनके साथ स्परेडलव के सीईओ अनुराज श्रीवास्तव व संगीतकार शालीन आनंद भी उपस्थित थे। अनुराज ने बताया कि इस गीत में शिल्पी शर्मा ने अदाकारी की है और अपने एक अलग अंदाज में इस गीत को और भी खूबसूरत बना दिया है।
गाने के निर्देशक व निर्माता ने इस गीत के वीडियो का कानसेप्ट के जरिये एक अध्यापक व छात्र या छात्रा के बीच के सम्मान्नित व उच्च रिश्ते को झकझोरने की भी कोशिश की गयी है  जिसे वे यूट्यूब  और अन्य माध्यमों से परोसने की पूरी तयारी कर चुके है 

Post a Comment

Previous Post Next Post