-भाजपा नेता ने बेटियों की सुरक्षा के लिए पत्र लिखकर कड़े कदम उठाने की मांग की थी 
चंडीगढ़, 20 जनवरी। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के प्रदेश संयोजक राजीव जैन ने शनिवार को मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल द्वारा बेटियों की सुरक्षा के लिए की गई घोषणाओं के लिए उनका स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि तीन दिन पहले उन्होंने मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल को 16 जनवरी को पत्र लिखकर प्रदेश में बेटियों की सुरक्षा के लिए कई कदम उठाने की मांग की थी। 
श्री जैन ने कहा कि उन्होंने अपने पत्र में माननीय मुख्यमंत्री से मांग की थी कि 12 साल से कम उम्र की बच्चियों के साथ दुष्कर्म जैसी घिनौनी घटना मे लिप्त व्यक्ति को फांसी की सजा दिलवाई जाए। इस तरह के सभी मामलों की फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई की जाए। इसके साथ ही सभी पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिए जाएं कि वह महिला अपराधों और दुष्कर्म जैसी घटनाओं पर तत्काल सख्त कार्रवाई करें। 
शनिवार को करनाल में आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने प्रदेश में बेटियों की सुरक्षा के लिए सख्त कदम उठाने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने 12 साल से कम उम्र की बच्चियों के साथ दुष्कर्म करने के आरोपियों को फांसी की सजा के मुद्दे पर केंद्र सरकार से अनुरोध करने और इस पर सख्त कानून बनाने के लिए अनुरोध करने की घोषणा की है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल की यह घोषणा भी काबिलेतारीफ है कि इस तरह के घिनौने अपराधों की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में होगी ताकि आरोपियों को जल्द से जल्द सजा मिल सके। 
श्री जैन ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने सभी पुलिस अधीक्षकों को भी यह निर्देश दिए हंै कि वह दुष्कर्म व महिलाओं से संबंधित सभी मामलों में तत्काल सख्त से सख्त कार्रवाई करें और तुरंत मौके पर पहुंचे। भाजपा नेता ने कहा कि वर्तमान सरकार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जैसे अभियान के साथ प्रदेश और देश में बेटियों की सुरक्षा और शिक्षा को लेकर पूरी तरह से कृतसंकल्प है। आज प्रदेश में बेटियों की गर्भ में हत्या करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। बेटियों को स्कूलों में बेहतर माहौल उपलब्ध करवाया गया है।

Post a Comment

أحدث أقدم